Weather Update: गर्मी की प्रकोप से जल्द मिलेगी राहत.. मुंबई समेत इन राज्यों में पहुंचा मॉनसून, जानिए मौसम का हाल
Weather Update Latest News: जहां देश के कई हिस्से गर्मी के प्रकोप से परेशान हैं, वहीं मौसम विभाग ने इस बीच खुशखबरी दी है. मॉनसून ने मुंबई में दस्तक दे दी है. आइए जानते हैं अन्य राज्यों में क्या रहेगा मौसम का हाल.
Weather Update Latest News: गर्मी का प्रकोप सारे रिकॉर्ड्स तोड़ रहा है, पश्चिमोत्तर भारत और मध्यभारत के कई हिस्सों में शनिवार के दिन भी गर्मी का प्रकोप रहा. दिल्ली (Delhi) समेत पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, बिहार, झारखण्ड के इलाकों में लू का कहर सोमवार तक और जारी रह सकता है. लेकिन गर्मी के इस कहर के बीच देशवासियों के लिए खुशखबरी भी है, मॉनसून (Monsoon) दक्षिण-पश्चिम मुंबई (Mumbai) पहुंच गया है और जल्द ही बाकी राज्यों में भी दस्तक देखने मिलेगी.
राजस्थान, मध्यप्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, झारखंड और उत्तरप्रदेश के कई हिस्सों में लू का कहर देखा गया. वहीं सबसे गर्म शहर की बात करें तो उत्तरप्रदेश का बांदा शहर में 46.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने बताया है कि सप्ताहंत तक पश्चिमोत्तर और मध्यभारत हिस्सों के तापमान में कमी आएगी लेकिन फिलहाल 15 जून तक गर्मी से राहत मिलने के आसार कम हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
इन राज्यों में रहेगी राहत
उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, पूर्वोत्तर भारत, केरल के कुछ हिस्सों में, तटीय कर्नाटक, कोंकण, गोवा, दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश, उत्तरी मध्य महाराष्ट्र, पूर्वी गुजरात और उत्तरी तटीय आंध्रप्रदेश के क्षेत्रों में हल्की बारिश की संभावना है. जम्मू कश्मीर , हिमाचल प्रदेश , विदर्भ , मराठवाड़ा , तेलंगाना के कुछ हिस्सों , तमिलनाडु और दक्षिण छत्तीसगढ़ में हल्की बारिश के साथ एक या दो जगहों पर मध्यम बारिश हो सकती है.
राजस्थान में जारी भीषण गर्मी का प्रकोप
राजस्थान में भीषण गर्मी का दौर लगातार जारी है, यहां धौलपुर सबसे गर्म स्थान रहा. अधिकतम तापमान 46 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने राज्य के कुछ इलाकों में हल्की बारिश की आशंका जताई है. हालांकि बीकानेर फिलहाल लू की चपेट में रहेगा.