दिल्‍ली (Delhi) समेत समूचे उत्‍तर भारत में ठंड प्रचंड रूप ले चुकी है. बारिश (Rainfall) और बर्फबारी (Snowfall) से तापमान में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है, जिससे अकेले दिल्‍ली में 22 साल का रिकॉर्ड टूट गया है. दिन और रात के तापमान में मात्र 2 डिग्री का अंतर रह गया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मंगलवार को अधिकतम तापमान 12.2 डिग्री था जबकि न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री. बुधवार को सुबह सबसे सर्द थी. गुरुवार को कोहरे से पूरी राजधानी ढंकी हुई है. मौसम विभाग (IMD) ने चेतावनी दी है कि आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ेगी. 

बर्फीली हवा से बढ़ी ठंड

IMD के मुताबिक वेस्टर्न हिमालय क्षेत्र से बर्फीली हवाएं दिल्ली आ रही हैं. साथ ही घने बादलों की वजह से धूप नहीं निकल पा रही है. इससे ऐसी स्थिति बनी है. मौसम विभाग का अनुमान है कि शुक्रवार को दिल्ली में बारिश भी हो सकती है.

20 को हल्‍की बारिश के आसार

20 और 21 दिसंबर को हल्की बारिश के आसार हैं. अधिकतम तापमान 18 डिग्री बना रहेगा. 22 और 23 दिसंबर को न्यूनतम तापमान में गिरावट आ सकती है और कोहरा छाया रह सकता है.

दिन और ठंडा रहेगा

मौसम विभाग ने कहा कि दिन ठंडा रहेगा और भीषण ठंड पड़ेगी. शहर में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. अधिकारी ने कहा कि अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. सिर्फ दिल्ली ही नहीं, बल्कि इससे सटे नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम भी ठंड की चपेट में हैं.

22 साल का रिकॉर्ड टूटा

28 दिसंबर 1997 को राजधानी का तापमान 11.3 डिग्री रहा था, जो सबसे कम है. 1992 के बाद यह दूसरा मौका है, जब दिसंबर के महीने में राजधानी का तापमान इतना नीचे गया है.