Weather Update : पहाड़ पर बर्फबारी बढ़ाएगी ठंड, इन राज्यों में बारिश के आसार
जम्मू-कश्मीर के साथ उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भी बर्फबारी (Snowfall) हो रही है. शुक्रवार को पहाड़ों (Hill) पर अच्छी बर्फबारी हुई. इससे मैदानी इलाकों में पारा गिरना शुरू हो गया है.
जम्मू-कश्मीर के साथ उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भी बर्फबारी (Snowfall) हो रही है. शुक्रवार को पहाड़ों (Hill) पर अच्छी बर्फबारी हुई. इससे मैदानी इलाकों में पारा गिरना शुरू हो गया है. मौसम विभाग के मुताबिक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण जम्मू-कश्मीर में हुई बारिश और कई इलाके में हुई बर्फबारी का असर उत्तर प्रदेश समेत सभी उत्तरी राज्यों में भी हो रहा है. इसके अलावा 'महा चक्रवात' के कमजोर होने और कम दबाव का क्षेत्र बनने से मौसम में बदलाव आया है. मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले एक-दो दिनों में बादल छाए रहेंगे.
यूपी में पछुआ हवाओं ने बढ़ाई ठंडक
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के आसपास के इलाकों में शुक्रवार को बादलों की आवाजाही शुरू है. पछुआ हवाओं से हल्की ठंडक बढ़ गई है. शुक्रवार को लखनऊ का न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में आंशिक बदली छाई रहेगी. सुबह कोहरा भी होगा.
मप्र में बादल छाए
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के कई अन्य हिस्सों में शुक्रवार सुबह से बादल छाने के साथ चल रही हवाएं ठंड का एहसास करा रही हैं. राज्य के मौसम में बदलाव का क्रम बना हुआ है. शुक्रवार को आसमान पर बादलों का डेरा होने के साथ चल रही हवाएं ठंड का एहसास कराने वाली हैं.
मौसम विभाग के अनुसार, बीते 24 घंटों के दौरान कई स्थानों पर बारिश भी हुई है. आगामी 24 घंटों में भी बारिश के होने की संभावना जताई गई है.
बिहार में आंशिक बादल छाए
पटना सहित बिहार राज्य के पूर्वी हिस्से के अधिकांश इलाकों में शुक्रवार को आसमान पर बादल छाए हुए हैं. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान मौसम में किसी भी तरह के खास परिवर्तन के होने से इनकार किया है. शुक्रवार को पटना का न्यूनतम तापमान 18.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, भागलपुर का शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 19.6 डिग्री, गया का 15.0 डिग्री तथा पूर्णिया का 18.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
भारी बर्फबारी से सेब के बागों को नुकसान
कश्मीर में शुक्रवार को दूसरे दिन भी भारी बर्फबारी से जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा. पिछले 36 घंटे से स्थिति में कोई सुधार नहीं है जिससे यहां सेब के पेड़ों को भी भारी नुकसान पहुंचा है. बर्फबारी के कारण गुरुवार से ट्रांसपोर्ट और टेलीफोन सेवाओं के ठप रहने से घाटी का संपर्क देश के बाकी हिस्से से टूट गया.
श्रीनगर-जम्मू और श्रीनगर-लेह राजमार्ग पर यातायात बंद है और इसके साथ ही कल श्रीनगर अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे से सभी उड़ानों को रद्द कर दिया गया है.