Monsoon 2019 Live updates: दिल्ली में मॉनसून का इंतजार बेसब्री से हो रहा है. बारिश के दीदार के लिए लोग बेकरार हैं, लेकिन मौसम की बेरुखी जारी है, क्योंकि मॉनसून अभी दूर है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मॉनसून के आगमन की संभावना 6 जुलाई के आसपास है. इससे पहले यहां बादल बढ़ जाएंगे. 4 जुलाई को एक-दो स्थानों पर बादलों की गरज के साथ हल्की वर्षा हो सकती है. प्राइवेट मौसम एजेंसी स्काईमेट का अनुमान है कि 5 और 6 जुलाई को मौसम में हलचल कुछ बढ़ सकती है. कुछ स्थानों पर गरज के साथ बारिश देखने को मिलेगी. इसी हल्की बारिश के साथ मॉनसून के आगमन की घोषणा भी हो जाएगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसबीच मॉनसून का आगमन गुजरत, अरब सागर, मध्य प्रदेश और राजस्थान के अन्य इलाकों में हो चुका है. मॉनसून की उत्तरी सीमा इस समय, बाड़मेर, अजमेर, ग्वालियर, शाहजहांपुर, नजीबाबाद और मंडी से होते हुए गुजर रही है. स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड समेत हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में मौसम, अगले 24 घंटों में मॉनसून के आगमन के अनुकूल बना हुआ है.

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार मध्य भारत को छोड़कर देश के बाकी ज्यादातर हिस्सों में मॉनसून का आगमन काफी निराशाजनक रहा है. यानी मॉनसून के आगमन के समय अच्छी बारिश ज्यादातर इलाकों में देखने को नहीं मिली है. यही क्रम दिल्ली-एनसीआर में भी जारी रहेगा. दिल्ली में आमतौर पर 29 जून को मॉनसून दस्तक देता है लेकिन इस बार लगभग 1 सप्ताह की देरी से पहुंचेगा मॉनसून.

दिल्ली में 90% कम बारिश

मॉनसून के आने से पहले जून में प्री-मॉनसून वर्षा बढ़ जाती है. लोगों को गर्मी से व्यापक राहत मिलती है. लेकिन साल 2019 का प्री मॉनसून सीजन भी दिल्ली के लिए अच्छा नहीं रहा है. यहां सामान्य से काफी कम बारिश हुई है. 1 जून से 3 जुलाई तक के बारिश के आंकड़ों पर नजर डालें तो राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में महज 6.6 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है जो सामान्य बारिश से लगभग 90% कम है. इस अवधि में आमतौर पर दिल्ली में 70 मिलीमीटर बारिश दर्ज की जाती है.

कब होगी अच्छी बारिश

इस बीच दिल्ली में 6-7 जुलाई को मॉनसून के आने के बाद 8 जुलाई को मौसम फिर से शुष्क हो जाएगा. लेकिन दिल्ली के पूर्वी भागों में यानी पश्चिमी उत्तर प्रदेश पर मॉनसून इस दौरान सक्रिय रहेगा जिससे दिल्ली पर भी कुछ असर देखने को मिलेगा. तापमान में गिरावट आएगी. अनुमान है कि 9 से 11 जुलाई के बीच दिल्ली में इस सीजन की अच्छी बारिश लोगों को भिगो सकती है.