उत्तर भारत के लिए बारिश का इंतजार लंबा हो रहा है. मॉनसून पहले के मुकाबले कमजोर हुआ है. साइक्लोन वायु के चलते बारिश भी औसत से कम हुई है. लेकिन, आने वाले दिनों में मॉनसून की स्थिति में सुधार होने के संकेत हैं. बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है. इससे मानसून को आगे बढ़ने में मदद मिलेगी. मौसम विभाग का कहना है कि मुंबई में मॉनसून के पहुंचने में एक हफ्ता और लग सकता है. हालांकि, पिछले 24 घंटों से मुंबई में प्री-मॉनसून बारिश हो रही है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि देश में मॉनसून दो तरफ से यानी अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से भारत में एंट्री करता है. बंगाल की खाड़ी की ओर से बढ़ने वाले मॉनसून के रफ्तार पकड़ने के आसार हैं. यही वजह है कि मौसम विभाग भी इसी पर नजरें टिकाए हुए है. इस साल केरल में मानसून एक हफ्ते देरी से पहुंचा है. मौसम विभाग ने अगले 5 दिन के लिए अलर्ट जारी कर दिया है.

मौसम विभाग का पूर्वानुमान

मौसम विभाग के मुताबिक, 14-15 जून को पूर्वोत्तर के इलाकों में तेज बारिश हो सकती है. असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में जोरदार बारिश होने की संभावना है. वहीं, आंध्र प्रदेश के तटीय इलाके, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, तमिलनाडु और पुड्डुचेरी में भी भारी बारिश की आशंका है. हालांकि, राजस्थान में धूल भरी आंधी चल सकती है. यहां 30-40 किमी की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है.

कहां होगी भारी बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक, 14-15 जून को सौराष्ट्र, कच्छ के इलाकों में भारी से भारी बारिश होने की आशंका है. वहीं, गुजरात के दूसरे इलाकों में भी भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा कोंकण, गोवा, कर्नाटक के तटीय इलाकों पर भी भारी बारिश की संभावना है. केरल और अंडमान में भी भारी बारिश हो सकती है. 

कमजोर पड़ा साइक्लोन वायु

साइक्लोन 'वायु' अब कमजोर पड़ता दिख रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, 'वायु' और उत्तर पश्चिम मॉनसून, दोनों उत्तर की ओर सक्रिय होने के कारण मैदानी इलाकों में हल्की बारिश होने का अनुमान है. 'वायु' चक्रवात के कारण गुजरात और महाराष्ट्र में तेज बारिश हुई है. वहीं, राजस्थान सहित उत्तर पश्चिमी राज्यों में भी अगले दो-तीन दिन तक धूल भरी आंधी चल सकती है.

उत्तर भारत में प्रवेश करेगा मॉनसून

अगले 4 दिन उत्तर भारत में बारिश पहुंचने की संभावना है. हालांकि, अगले 4 दिनों में होने वाली बारिश प्री-मॉनसून की बौछार होगी. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, उत्तराखंड में भी बारिश होने का अनुमान है. वहीं, पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी राजस्थान में तेज हवाओं के साथ धूल भरी आंधी चलने के आसार हैं. उत्तर प्रदेश, दिल्ली-एनसीआर में 18 जून तक बारिश के संकेत नहीं है. प्री-मॉनसून बारिश थोड़ी राहत दे सकती है. लेकिन, 20 जून के बाद ही गर्मी से निजात मिल सकती है.

सताएंगी गर्म हवाएं

अगले चार दिन तक मध्य प्रदेश, विदर्भ, राजस्थान, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में गर्मी अभी सताएगी. यहां गर्म हवाओं के साथ लू-चलने के भी आसार हैं. इसके अलावा पारा अभी सामान्य के ऊपर ही बना रहेगा. यह स्थिति बताती है कि आने वाले चार दिन अभी गर्म हवाएं लोगों को परेशान कर सकती हैं. 20 जून के बाद कहीं थोड़ी राहत मिलने के आसार हैं. मौसम विभाग इसकी जानकारी आने वाले दिनों में देगा.