होली से पहले दिल्‍ली-NCR समेत पूरे उत्‍तर भारत में फिर से मौसम (Weather today) बदलने वाला है. मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि आज से पहाड़ों पर फिर से बारिश का दौर बनेगा. उत्तरी जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में 27 फरवरी की शाम से हल्की बारिश शुरू हो जाएगी. इससे उत्‍तर भारत (North India) के दूसरे राज्‍यों में भी मौसम बदलेगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Skymet Weather की रिपोर्ट के मुताबिक 27 फरवरी की रात से जम्मू-कश्मीर में एक-दो स्थानों पर बारिश होगी. और यह धीरे-धीरे बढ़ेगी. ऐसा मौसम 2 मार्च तक रहेगा. हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में भी बारिश होगी. हालांकि बिहार, झारखंड, ओडीशा, पूर्वी उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में मौसम सूखा रहेगा. दिन के तापमान में भी बढ़ोतरी होगी. इन राज्‍यों में अगले 24 घंटे बारिश होगी. इस दौरान बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में अच्छी बारिश देखने को मिलेगी. उत्‍तर पूर्व राज्यों में भी अगले दो दिनों तक बारिश होने के आसार हैं.

रिपोर्ट में कहा गया है कि श्री गंगानगर, हनुमानगढ़, चुरू, बीकानेर, झुंझुनू, अलवर और भरतपुर में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है. बुधवार को देश के मैदानी भागों में सबसे गर्म स्थान रहा आंध्र प्रदेश का अनंतपुर शहर. जहां अधिकतम तापमान 37.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

हरियाणा में इस समय मौसम सूखा है. 26 फरवरी से 3 मार्च के बीच राज्य में बारिश होने की संभावना है.

बारिश के साथ जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फबारी भी होगी. जबकि पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश और ओले गिरने के भी आसार हैं.

उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल में तेज बारिश जारी रहेगी. ओड़िशा में छिटपुट बारिश के आसार हैं. 28 फरवरी से पूर्वी भारत का मौसम एक बार फिर सूखा हो जाएगा और दिन का तापमान बढ़ेगा.