मौसम पलटा, लेकिन कल से फिर बढ़ सकती है कंपकपी, जानिए क्या है कारण
मौसम (Weather Update) ने फिर करवट बदली है. पहाड़ों (Mountains) के साथ-साथ मैदानी इलाकों में धूप निकलने से सर्दी कम हुई है. दिन का तापमान 20 डिग्री के आसपास चला गया है, जो 10 डिग्री से भी नीचे चला गया था.
मौसम (Weather Update) ने फिर करवट बदली है. पहाड़ों (Mountains) के साथ-साथ मैदानी इलाकों में धूप निकलने से सर्दी कम हुई है. दिन का तापमान 20 डिग्री के आसपास चला गया है, जो 10 डिग्री से भी नीचे चला गया था. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक तीन जनवरी को उत्तर भारत के अलग-अलग हिस्सों में बारिश (Rainfall) के बाद तापमान में फिर गिरावट आएगी और सर्दी का प्रकोप बढ़ेगा. इसके साथ ही पहाड़ों पर गुरुवार से बर्फबारी फिर शुरू हो गई है.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित एनसीआर (NCR) क्षेत्र में साल के दूसरे दिन गुरुवार को तापमान में वृद्धि के साथ लोगों को शीत लहर के प्रकोप से कुछ हद तक राहत मिली है, लेकिन सुबह घना कोहरा छाए रहने के कारण कम से कम 21 ट्रेनें देर से चलीं और इनमें से कुछ तो पांच घंटे तक की देरी से चल रही हैं. भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, गुरुवार को अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस तक छू गया, जबकि न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस के आसपास बनी रही. मौसम पूर्वानुमान एजेंसी ने आगे यह भी कहा कि दिल्ली और एनसीआर के कुछ क्षेत्रों में बादल भी गरज सकते हैं.
बिहार में पारा चढ़ा, बारिश के आसार
बिहार की राजधानी पटना सहित राज्य के कई क्षेत्रों में बुधवार की तुलना में गुरुवार के तापमान में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई. इस बीच मौसम विभाग ने राज्य के कई इलाकों में बारिश होने के आसार जताए हैं. गुरुवार को राजधानी का न्यूनतम तापमान 10.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, उत्तर से दक्षिणी बिहार तक आंशिक तौर पर चक्रवाती कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. इस कारण पटना सहित राज्य के कई हिस्सों में सुबह से ही बादल छाए हुए हैं.
मौसम विभाग ने पटना सहित राज्य के कई हिस्सों में अगले 24 घंटे के दौरान बूंदाबांदी के आसार जताए हैं. पटना का गुरुवार को अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. पटना का बुधवार को न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
घने कोहरे के चलते देर से चल रहीं 21 ट्रेनें
उत्तर रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक, भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस के 5 घंटे की देरी से चलने की सूचना मिली है. इसी तरह से अमृतसर से नांदेड़ सचखंड एक्सप्रेस भी पांच घंटे की देरी से चल रही है. हैदराबाद से नई दिल्ली तेलंगाना एक्सप्रेस, जबलपुर से निजामुद्दीन महाकौशल एक्सप्रेस, रीवा से आनंद विहार को चलने वाली रीवा एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों की भी कम से कम चार घंटे की देरी से चलने की सूचना मिली है. कुल मिलाकर, देश के विभिन्न हिस्सों से दिल्ली आने वाली 21 ट्रेनों की गुरुवार को देरी से चलने की सूचना मिली है.
उत्तर प्रदेश में ओले गिरने की संभावना
उत्तर प्रदेश की राजधानी और उसके आसपास के इलाकों में गलन भरी ठंड से लोग ठिठुर रहे हैं. प्रदेश के कई स्थानों पर बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना है. गुरुवार को लखनऊ का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के कई स्थानों पर हल्की गरज-चमक के साथ बारिश और कुछ जगहों ओले गिर सकते हैं.
पंजाब, हरियाणा में पारा चढ़ा
पंजाब और हरियाणा के अधिकतर हिस्सों में गुरुवार को पारे में मामूली बढ़ोतरी के बावजूद शीतलहर की स्थिति बनी हुई है. मौसम विभाग ने आगामी दिनों में बारिश होने की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने पंजाब और हरियाणा के कुछ इलाकों में शुक्रवार तक हल्की बारिश होने की संभावना जताई है, जिससे आगे चलकर ठंड और शुष्क मौसम से कुछ हद तक राहत मिल सकती है. हरियाणा के नारनौल में 1.3 डिग्री और पंजाब के फरीदकोट में दो डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा.
हिमाचल में बर्फबारी की संभावना
हिमाचल प्रदेश के हिल स्टेशनों में गुरुवार को आसमान में आंशिक बादल छाए रहने के साथ कई स्थानों तापमान के हिमांक बिंदु के पास पहुंच गया और वहां बर्फवारी की संभावना है. मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि दिन के तापमान में भारी गिरावट के साथ पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बर्फबारी हो सकती है. शिमला, कुफरी, नारकंडा, मनाली, कल्पा और डलहौजी में बर्फबारी हो सकती है.