Weather Update today; दिल्ली में फिर बारिश-ओला पड़ने की चेतावनी, शीतलहर का खतरा
दिल्ली-NCR समेत समूचे उत्तर भारत में गुरुवार को बारिश (Rainfall) और ओलावृष्टि से ठंड बढ़ गई है. सर्दी और ठंडी हवाओं ने सिहरन और बढ़ा दी है. मौसम विभाग (IMD) ने आज और कल फिर बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है.
दिल्ली-NCR समेत समूचे उत्तर भारत में गुरुवार को बारिश (Rainfall) और ओलावृष्टि से ठंड बढ़ गई है. सर्दी और ठंडी हवाओं ने सिहरन और बढ़ा दी है. मौसम विभाग (IMD) ने आज और कल फिर बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है. मौसम को देखते हुए दिल्ली से जयपुर के लिए कुछ उड़ानों को डायवर्ट कर दिया गया है. आपको बता दें कि पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी (Snowfall) से बुरा हाल है. इससे मैदानी इलाकों में बारिश के साथ ठंड बढ़ गई है.
स्काईमेट वेदर (Skymet Weather) के मुताबिक , पहाड़ियों में पश्चिमी विक्षोभ और उससे जुड़े चक्रवाती सर्कुलेशन के कारण उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में बारिश हो रही है. बारिश की वजह से प्रदूषक तत्वों के घटने से दिल्ली की हवा साफ हुई है.
दिल्ली-एनसीआर में अधिकतम तापमान में कमी आएगी, जिससे ठंड बढ़ सकती है. आसमान में बादल छाए रहेंगे. स्काईमेट वेदर का कहना है कि हमें भारी बारिश और पश्चिमी हिमालय पर हिमपात जारी रहने संभावना है, इससे भूस्खलन और हिमस्खलन का खतरा बढ़ सकता है. पंजाब, हरियाणा और पश्चिम उत्तर प्रदेश के उत्तरी मैदानी इलाकों में भी तेज बारिश के आसार हैं. अधिकांश स्थानों पर दिन के दौरान तापमान में दो से तीन डिग्री गिरावट आएगी.
कश्मीर में बुरा हाल
कश्मीर में पिछले 24 घंटों से हो रही बर्फ़बारी के कारण कश्मीर घाटी में जीवन थम गया हैं. मौसम विभाग के मुताबिक कश्मीर सहित लद्दाख क्षेत्र के हर इलाके में ताज़ा बर्फ़बारी दर्ज की गई है. श्रीनगर बर्फ की 4 इंच मोटी चादर से ढक गया है.
पहाड़ों का हाल
नैनीताल (Nainital) में सीजन की पहली बर्फबारी से पर्यटकों के चेहरे खिल उठे है. सरोवर नगरी के आसपास के सभी ऊंची चोटियां ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है. लंबे समय से सैलानी नैनीताल में बर्फबारी की आस लगाए थे. सीजन की पहली बर्फबारी नैनीताल पर्यटन करोबारियों के चेहरे खिल उठे है.
सेब की फसल के लिए फायदेमंद
नैनीताल जिले की कई हिस्सों में जमकर बर्फबारी हुई है. रामगढ़, मुक्तेश्वर सहित सेब की फसलों के बाग बर्फ की सफेद चादर से ढक चुकी है. मुक्तेश्वर के विक्रम बिष्ट बताते हैं कि मौसम की पहली बर्फबारी से सेब की फसल के लिए काफी फायदेमंद होगी. मुक्तेश्वर ही नही बल्कि रानीखेत, सितलाखेत, मुनस्यारी, धारचूला, बागेश्वर, चौकोड़ी, बेरीनाग हिस्सों में भी लगातार बर्फबारी हो रही है.