Weather Update: आज इन इलाकों में बारिश के आसार, दिल्ली-NCR में बढ़ेगी ठंड
देश भर के अधिकतर राज्यों में सर्दी ने पैर जमा लिए हैं. लेकिन बारिश ने भी अब तक अपनी पकड़ नहीं छोड़ी है. मौसम के जानकारों के मुताबिक दिल्ली और इसके आसपास के इलाके में 12 और 13 दिसम्बर को बारिश होने का अनुमान है.
देश भर के अधिकतर राज्यों में सर्दी ने पैर जमा लिए हैं. लेकिन बारिश ने भी अब तक अपनी पकड़ नहीं छोड़ी है. मौसम के जानकारों के मुताबिक दिल्ली और इसके आसपास के इलाके में 12 और 13 दिसम्बर को बारिश होने का अनुमान है. कई शहरों में मध्यम से भारी बारिश भी हो सकती है. दिल्ली में अधिकतम और न्यूनतम तापमान लुढ़ककर क्रमश: 22 डिग्री और नौ डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. मौसम विभाग ने कहा कि गुरुवार को बारिश के साथ न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है.
पहाड़ों पर बर्फबारी
वहीं जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के कई हिस्सों में तापमान शून्य से नीचे चल रहा है. हिमाचल प्रदेश में भी मौसम विभाग ने 16 दिसंबर तक भारी बारिश और बर्फबारी का अनुमान जताया है. जो लोग इस समय वैष्णो देवी की यात्रा पर जा रहे हैं, उन्हें सतर्क होने की जरूरत है. 12 और 13 दिसंबर को कटरा से वैष्णो देवी तक कई इलाकों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है.
MP में बिगड़ सकता है मौसम
साथ ही मध्यप्रदेश में भी मौसम करवट ले सकता है. राज्य के ग्वालियर, गुना, टीकमगढ़, सागर, दमोह, जबलपुर, भोपाल, होशंगाबाद और बैतूल आदि स्थानों पर 12 दिसंबर को बारिश की संभावना है. राजस्थान के भी कई इलाकों में बारिश के साथ ओलावृष्टि की भी आशंका है. प्रदेश के कुछ स्थानों पर सुबह के समय कोहरा भी देखा जाएगा.
जी बिजनेस Live देखें यहां
यहां भी होगी बारिश
उत्तरी हरियाणा और पंजाब के उत्तरी जिलों में कई अलग-अलग जगहों पर ओलावृष्टि के साथ ही भारी बारिश की आशंका है. पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई क्षेत्रों में अगले 24 से 48 घंटों के दौरान बारिश की संभावना है.