दिल्लीवालों के लिए सुकूनभरी खबर, आज शाम से शुरू हो सकती है बारिश
दिल्ली-NCR में बादल छाए हुए हैं, लेकिन बारिश कुछ ही इलाकों में हो रही है. मौसम विभाग का अनुमान है कि मंगलवार शाम से बारिश होने की संभावना है.
दिल्ली-NCR में बादल छाए हुए हैं, लेकिन बारिश कुछ ही इलाकों में हो रही है. मौसम विभाग का अनुमान है कि मंगलवार शाम से बारिश होने की संभावना है. हालांकि अभी इसका दायरा व्यापक नहीं होगा. इसलिए उमस भरी गर्मी भी झेलनी पड़ सकती है.
प्राइवेट फोरकास्टर स्काईमेट के महेश पलावत के अनुसार दिल्ली, हरियाणा और पंजाब में मॉनसून कमजोर पड़ा है. इसलिए बारिश नहीं हो रही है. रविवार और सोमवार को भी यहां बादल घिरे रहे लेकिन बारिश नहीं हुई. मंगलवार से मॉनसून फिर सक्रिय हो सकता है. इससे मंगलवार शाम या बुधवार से बारिश शुरू हो जाएगी. पलावत के मुताबिक महाराष्ट्र, गोवा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात, बिहार और पूर्वोत्तर राज्यों में कुछ दिन में बारिश बढ़ने की संभावना है.
MP में बदली छाई, गर्मी से राहत
मध्य प्रदेश की राजधानी सहित राज्य के अन्य हिस्सों में मंगलवार सुबह से बदली छाई हुई है, वहीं हवाओं के चलने से मौसम राहत देने वाला है. राज्य में मानसून की सक्रियता ने मौसम को सुहावना बना दिया है, आसमान में बदली छाई है और हवाएं चल रही है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आगामी 24 घंटों में राज्य के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है.
उत्तर प्रदेश में मानसून ने दस्तक दी
मौसम विभाग ने लखनऊ व आसपास के इलाकों में बादलों के छाने और रुक-रुककर बारिश होने संभावना जताई है. मानसून के प्रभाव से सोमवार को लखनऊ का न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग के अनुसार, 11 जुलाई तक प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. वायुमंडल में बढ़ी आर्द्रता से 24 घंटों में कहीं तेज कहीं धीमी बारिश होने के आसार हैं.
उमस बढ़ी
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, बंगाल की खाड़ी से आ रही पूर्वी-नम हवाओं से आर्द्रता का स्तर 100 प्रतिशत तक पहुंच चुका है. अच्छी बारिश के लिए ऐसी परिस्थिति अनुकूल हैं.
बिहार में झमाझम बारिश
मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि 24 घंटे के दौरान राजधानी पटना सहित राज्य के कई हिस्सों में हल्की से लेकर मध्यम बारिश होने की संभावना है. 1-2 दिनों तक राज्य के अधिकांश हिस्सों में आसमान पर बादल छाए रहेंगे.