गर्मी से बेहाल दिल्ली व एनसीआर के लोगों के लिए मौसम विभाग ने शुक्रवार सुबह बड़ी खुशखबरी दी. मौसम विभाग ने शुक्रवार सुबह मानसून के दिल्ली पहुंचने की घोषणा कर दी. वहीं अगले चार से पांच दिनों तक दिल्ली में हल्की बारिश रहने का अनुमान है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली पहुंचा मानसून

मौसम वैज्ञानिक कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि दिल्ली व एनसीआर के इलाके में शुक्रवार को मानसून पहुंच गया. हरियाणा के कुछ हिस्से, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर व हिमांचल में मानसून पहले ही पहुंच चुका है. उन्होंने बताया कि अगले चार से पांच दिनों में दिल्ली में हल्की बारिश दर्ज की जा सकती है. बारिश के चलते मौसम ठंडा होगा जिससे गर्मी से कुछ राहत मिलेगी.

08 जुलाई को अच्छी बारिश का अनुमान

मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली व आसपास के इलाकों में 08 व 09 जुलाई को अच्छी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. वहीं अगले तीन से चार दिनों में तेज हवाओं के साथ रुक - रुक कर बारिश दर्ज की जाएगी.

सामान्य से लेट पहुंचा मानसून

गौरतलब है कि दिल्ली में मानसून के पहुंचने का समय 29 जून है. इस साल मानसून सामान्य लगभग छह दिन की देरी से पहुंचा है. गुरुवार को आयानगर इलाके में 17.1 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई. इसको ध्यान में रखते हुए दिल्ली में मानसून पहुंचने की घोषणा की गई है.