दिल्ली में गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, 48 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा तापमान
दिल्ली में सोमवार को गर्मी ने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए. दिल्ली में सोमवार को पालम इलाके में अधिकतम तापमान 48 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. 10 जून को इतना अधिक तापमान पहले कभी दर्ज नहीं किया गया. यह सामान्य से 08 डिग्री सेल्सियस अधिक है. इसी तरह सफदरजंग में अधिकतम तापमान 45.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. यह सामान्य से 06 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
दिल्ली में सोमवार को गर्मी ने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए. दिल्ली में सोमवार को पालम इलाके में अधिकतम तापमान 48 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. 10 जून को इतना अधिक तापमान पहले कभी दर्ज नहीं किया गया. यह सामान्य से 08 डिग्री सेल्सियस अधिक है. इसी तरह सफदरजंग में अधिकतम तापमान 45.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. यह सामान्य से 06 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मंगलवार को कुछ इलाकों में हो सकती है तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी
मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को दिल्ली में आसमान में बादल रहेंगे. गर्मी के चलते लू जैसी स्थिति रहेगी लेकिन कुछ दलाकों में तेज हवाओं के साथ हल्की बूंदाबांदी की सभावना भी है. मंगलवार को अधिकतमत तापमान 44 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस के करीब रह सकता है.
बुधवार को तापमान में होगी कमी
मौसम वैज्ञानिक कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि मंगलवार को दिल्ली व एनसीआर के लोगों को गर्मी से मामूली राहत मिल सकती है. वहीं 12 जून को तापमान में तीन से चार डिग्री तक की कमी आ सकती है. दरअसल एक पश्चिम विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. इसके चलते मौसम में बदलाव आएगा. वहीं हवाएं अरब सागर से काफी नमी ले कर बुधवार तक आएंगी. इससे तामपान में कमी दर्ज होगी.
जानिए दिल्ली के किस इलाके में रहा कितना तापमान
इलाका अधिकतम तापमान
पालम 48
लोधी रोड 46
रिज 47.9
आया नगर 47.0
फरीदाबाद 46.0
जाफरपुर 46.7
मुंगेशपुर 45.6
नजफगढ़ 46.3
(तापमान डिग्री सेल्सियस में है)