पहाड़ों पर बर्फबारी के कारण समूचे उत्‍तर भारत (North India) को शीतलहर ने ज‍कड़ लिया है. दिल्‍ली, NCR, यूपी, बिहार, राजस्‍थान, हरियाणा समेत सभी उत्‍तरी राज्‍यों में घने कोहरे के साथ ठंडी हवाएं चलने से पारा काफी नीचे चला गया है. दिल्‍ली में तापमान 5 डिग्री से भी नीचे आ गया है. मौसम विभाग (IMD) ने दिसंबर अंत तक ऐसा ही मौसम बना रहने का अनुमान है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राजस्थान में शीतलहर जारी है और मौसम विभाग ने इस स्थिति के शनिवार तक बने रहने की चेतावनी दी है. शीतलहर से प्रभावित जिलों में चुरू, अलवर, दौसा, सीकर, झुंझुनू, भरतपुर, धौलपुर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और बीकानेर शामिल हैं.

राज्य के उत्तरी भागों में अलग-अलग स्थानों (ठंड के दिन से लेकर गंभीर ठंड के दिन) में पिछले एक सप्ताह के दौरान अधिकतम तापमान सामान्य से 5-8 डिग्री कम दर्ज किया गया है. 14-15 दिसंबर के बाद से गंगानगर, हनुमानगढ़, झुंझुनू और अलवर जिलों के दूरदराज के इलाकों में घने कोहरे की स्थिति बनी हुई है, जो जारी है.

उत्तर प्रदेश में राज्य की राजधानी लखनऊ में ठंड से लोगों का हाल बेहाल है. यहां न्यूनतम तापमान 5.3 डिग्री और अधिकतम 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. लखनऊ में इस साल कड़ाके की ठंड से स्थिति सबसे बदतर है. इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि राज्य में बीते 24 घंटों में ठंड से 13 मौतें हो चुकी हैं.

मौसम अधिकारियों ने तीन दिन में तापमान में और गिरावट आने का अनुमान जाहिर किया है. एक अधिकारी ने कहा, "शुक्रवार को अत्यधिक ठंड रह सकती है और अगले कुछ दिनों में इसमें किसी सुधार की उम्मीद नहीं है. नए साल की पूर्व संध्या पर बारिश होने की संभावना है."

यहां वायु-गुणवत्ता सूचकांक 309 है, जो कि बेहद खराब स्थिति में आता है और यह यहां की परिस्थिति को और भी बदतर बनाता है. यहां 29 दिसंबर तक सभी स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं और कार्यालयों में भी उपस्थिति में भारी गिरावट आई है.