Weather Update: दिल्ली में 0 °C तक गिरेगा पारा, पहाड़ो पर बर्फबारी का हर जगह दिख रहा असर, कई जगहों के लिए ऑरेंज अलर्ट
Weather Update: जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में भारी बर्फबारी के चलते दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत में ठंड बढ़ सकती है.
Weather Update: हिमाचल में हो रही बर्फबारी का असर दिल्ली एनसीआर में भी दिख रहा है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर के अलावा उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ समेत कई प्रदेशों में शीतलहर का प्रकोप देखने को मिलेगा. इस दौरान दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. राजधानी दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान सामान्य से 2 डिग्री कम 9.8 °C दर्ज किया गया. अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. . हरियाणा सरकार ने 21 जनवरी तक छुट्टियां बढ़ा दी हैं, जबकि चंडीगढ़ प्रशासन ने भी कक्षा 8 तक के स्कूल 21 जनवरी तक बंद रखने का फैसला किया है.
0°C तक भी पहुंच सकता है तापमान
दिल्ली में अगले 48 घंटे में पारा तेजी से लुढ़केगा. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर और राजस्थान में कुछ स्थानों पर तापमान 0°C तक भी पहुंच सकता है. स्काइमेट वेदर के अनुसार 19 जनवरी से रात और दिन का तापमान बढ़ना शुरू हो सकता हैं. पूर्वानुमान के मुताबिक राजस्थान के सीकर, चूरू, पाली इत्यादि में तापमान 0 °C तक पहुंच सकता है. दिल्ली के सफदरजंग और पालम में भी पारा लुढ़कर 0 °C के पैमाने तक आ सकता है. मौसम एजेंसी के मुताबिक 16-18 जनवरी के बीच दिल्ली में न्यूनतम तापमान 3-4 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. कुछ पॉकेट में न्यूनतम तापमान 2 डिग्री के आसपास रह सकता है. ठंडी हवाएं राजस्थान और गुजरात की तरफ से उत्तर की ओर चलनी शुरू हो गई हैं.
कई राज्यों में शीतलहर की संभावना अगले 3 दिनों के दौरान गुजरात राज्य में न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट की संभावना है और इसके बाद कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं होगा. 14-17 तारीख को उत्तरी राजस्थान के कुछ हिस्सों में और 14-15 तारीख के दौरान आंतरिक कर्नाटक में अलग-अलग हिस्सों में शीतलहर की स्थिति रहेगी.15 से 17 जनवरी के दौरान हिमाचल प्रदेश में, 16 से 18 के दौरान पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में और 17-18 जनवरी को उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में हल्की से तेज शीतलहर की संभावना है. इसके पहले दिल्ली में 5 से 9 जनवरी के बीच शीतलहर रिकॉर्ड की गई थी. 3-5 डिग्री गिरेगा पारा मौसम विभाग के मुताबिक 16 जनवरी तक उत्तरी पश्चिमी भारत के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान 3-5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. अगले 24 घंटों के दौरान मध्य प्रदेश में तापमान 3-5 डिग्री सेल्सियस तक गिरने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक, शनिवार को आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं और सुबह में हल्के कोहरे के आसार हैं. पश्चिमी विक्षोभ की वजह से तेज हवाएं चलने से पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कोहरे से लोगों को राहत मिली है लेकिन पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार में घने कोहरे की चपेट में है.
कई जगहों पर बर्फबारी
शिमला, चंबा, कुल्लू, लाहौल-स्पीति, मंडी और किन्नौर में बर्फबारी से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. शिमला में बर्फबारी के कारण के कारण तीन नेशनल हाईवे समेत 194 सड़कें बंद रहीं और 148 बिजली के ट्रांसफार्मर ठप पड़ गए. राजधानी शिमला की सबसे ऊंची चोटी जाखू के अलावा सिरमौर के हरिपुरधार में सीजन की पहली बर्फबारी हुई. इसके अलावा कुफरी, मशोबरा, नारकंडा, मनाली में भी शुक्रवार को बर्फबारी हुई. अटल टनल रोहतांग सभी वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दी है. छोटे वाहनों की आवाजाही बर्फबारी से फिसलन बढ़ने से प्रभावित हुई है. राजधानी शिमला में सीजन की पहली बर्फबारी को देखने के लिए सैलानियों का सैलाब उमड़ा है. श्रीनगर, कुफरी, शिमला, मनाली, बदरीनाथ, केदारनाथ में बर्फबारी हो रही है.
धनोल्टी के इलाकों में सीजन का पहला हिमपात
देहरादून में शुक्रवार देर रात से शनिवार तड़के तक बारिश का दौर जारी रहा. वहीं धनोल्टी व आसपास के इलाकों में सीजन का पहला हिमपात भी हुआ. उत्तरकाशी में गंगोत्री, यमुनोत्री हर्षिल घाटी, सांकरी, जखोल, गंगाड, दयारा बुग्याल सहित ऊंचाई वाले क्षेत्रों में शनिवार को बर्फबारी हुई. वहीं उत्तरकाशी जिला मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्रों में बूंदाबांदी हुई. मां वैष्णो देवी दरबार सहित भैरों घाटी में शुक्रवार की सुबह ताजा बर्फबारी देखने को मिली है. स्नोफॉल के इस नजारे को देखकर श्रद्धालु भी बेहद खुश नजर आ रहे हैं. श्रीमाता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने यात्रा मार्ग पर जमने वाली बर्फ को हटाने के लिए भी पूरे इंतजाम किए हुए हैं. इसको हटाने का निरंतर प्रयास किया जा रहा है.
बर्फबारी (सेंटीमीटर)
बारालाचा 40
रोहतांग दर्रा 30
कुंजम दर्रा 30
चूड़धार 25
सोलंगनाला 15
दारचा 12
कोकसर 10
न्यूनतम तापमान (डिग्री सेल्सियस)
केलांग - 6.3
कुकुमसेरी - 4.2
नारकंडा - 2.8
कल्पा - 2.6
कुफरी - 1.2
डलहौजी - 0.1
मनाली 0.4
शिमला 1.4
एयर क्वालिटी दर्ज की गई 'बेहद खराब'
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक 24 घंटे का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) शुक्रवार को 378 दर्ज किया गया. गौरतलब है कि एक्यूआई शून्य से 50 के बीच 'अच्छा', 51 से 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 से 200 के बीच 'मध्यम', 201 से 300 के बीच 'खराब',301 से 400 के बीच 'बेहद खराब' और 401 से 500 के बीच 'गंभीर' माना जाता है.