ठंड (winter) का कहर पहाड़ी इलाकों समेत पूरे उत्तर भारत में लगातार जारी है. इसका सितम इस कदर है कि हिमाचल प्रदेश (himachal pradesh) की राजधानी शिमला (Shimla) में बीते 11 सालों में सबसे तेज ठंड पड़ी. गुरुवार को न्यूनतम तापमान (minimum temperature) माइनस 3.7 (-3.7) डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग (IMD) ने इस बारे में जानकारी दी. इसी तरह, पर्यटकों की पसंदीदा जगह मनाली (Manali) में ठंड ने बीते 9 सालों का रिकॉर्ड तोड़ा. यहां गुरुवार को न्यूनतम तापमान माइनस 7.8 (-7.8) डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इससे एक दिन पहले ही शिमला और मनाली दोनों जगह जबरदस्त बर्फबा (Snowfall) हुई थी. इन दोंनों शहरों में दिन का तापमान क्रमश: 8.6 डिग्री और 1.8 डिग्री सेल्सियस रहा. आईेएएनएस की खबर के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश में सबसे कम तापमान लाहौल-स्पिति के मुख्यालय केलोंग में दर्ज किया गया. यहां तापमान माइनस 14.6 डिग्री सेल्सियस रहा. शिमला स्थित मौसम विभाग ऑफिस के डायरेक्टर मनमोहन सिंह ने कहा अधिकांश जगहों पर न्यूनतम तापामान में चार से पांच डिग्री सेल्सियस तक गिरावट देखी जा रही है. यह मौसम का सबसे न्यूनतम तापमान है. 

उन्होंने कहा कि एक और पश्चिमी विक्षोभ 11 जनवरी से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में आने की संभावना है, जिससे अधिक बारिश और बर्फबारी होगी. स्काईमेट के मुताबिक, उत्तर भारत पर बना पश्चिमी विक्षोभ अब पूर्वी दिशा में आगे निकल गया है. उत्तर प्रदेश के मध्य भागों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दिखाई दे रहा है. इस सिस्टम से पश्चिम बंगाल तक एक ट्रफ रेखा बन गई है. पूर्वी असम के हिस्सों पर एक अन्य चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

रिपोर्ट के मुताबिक, ओडिशा, झारखंड, पूर्वी बिहार, पश्चिम बंगाल और उत्तर पूर्वी भारत के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश जारी रहने की संभावना है. देश के बाकी हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा. उत्तर पश्चिमी और मध्य भारत के भागों में न्यूनतम तापमान में और गिरावट आने के आसार हैं. साथ ही पूर्वी भारत में न्यूनतम तापमान में अब गिरावट का क्रम शुरू हो जाएगा.