Weather Update: भीषण गर्मी से दिल्ली सहित इन राज्यों को मिली राहत, देश के कई इलाकों में हो सकती है बारिश
Weather Update: दिल्ली मे चार और पांच मई को एक और वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का पूर्वानुमान है. शहर में कम से कम दो से तीन दिनों तक लू चलने की संभावना नहीं है.
Weather Update: लगातार कई दिनों की भीषण गर्मी के बाद दिल्ली सहित कई राज्यों को थोड़ी राहत राहत मिली है. वहीं देश के कई इलाकों में बारिश के भी आसार हैं. राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 28.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यहां दिन में आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान है.भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, सुबह साढ़े आठ बजे हवा में आर्द्रता का स्तर 60 प्रतिशत दर्ज किया गया. सोमवार को अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 40.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, मंगलवार को अधिकतम तापमान के 39 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का पूर्वानुमान है. वहीं, बुधवार को न्यूनतम और अधिकतम तापमान के क्रमश: 27 डिग्री सेल्सियस और 40 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. उत्तर पश्चिमी भारत को प्रभावित करने वाले एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण राष्ट्रीय राजधानी में तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है.
दो से तीन दिनों तक नहीं चलेगी लू
एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि, ‘‘चार और पांच मई को एक और वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का पूर्वानुमान है. शहर में कम से कम दो से तीन दिनों तक लू चलने की संभावना नहीं है.’’ तापमान के छह मई तक 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के प्रभाव के कारण राजधानी से पुरवाई हवाएं चलने से रविवार को तापमान 40.5 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया था.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
4 मई तक बारिश के आसार
मौसम विभाग ने सोमवार से देश के कई हिस्सों में आंधी और तेज हवा चलने का अनुमान जाहिर किया है. पश्चिमोत्तर हिस्सों में 4 मई तक बारिश हो सकती है. देश के पूर्वी हिस्सों और दक्षिण प्रायद्वीपीय इलाकों में 6 मई तक और पूर्वोत्तर क्षेत्र में भी बारिश होने का अनुमान है. आईएमडी ने बताया है कि देश के मध्यवर्ती इलाकों सहित राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में सोमवार से बारिश होने की संभावना है.
आकाशवाणी समाचार से बातचीत में मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक आर.के.जेनामनी ने कहा कि मध्य भारत के कुछ हिस्सों में बारिश होने से गर्मी से राहत मिल सकती है. अगले पांच दिनों में देश के प्रमुख हिस्सों में लू नहीं चलेगी. हालांकि, राजस्थान, गुजरात और मध्य महाराष्ट्र के कुछ इलाकों में तापमान 40 डिग्री के आसपास रह सकता है. अंडमान में मछुआरे को इस महीने की 5 मई से समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है.