दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाकों सहित हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में रविवार को बारिश हुई. जिसके बाद शीतलहर चलने से ठंड बढ़ने के आसार हैं. बता दें कि मौसम विभाग ने पहले ही चेतावनी दी थी कि दिल्ली सहित कई राज्यों में हवाओं की गति बढ़ने के साथ हल्की बारिश हो सकती है. इसके साथ ही आज भी मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि दक्षिण-दिल्ली के कुछ इलाकों और हरियाणा के कुछ जिलों में आंधी के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मौसम विभाग ने दी थी चेतावनी (Meteorological Department has warned)

शनिवार को जारी की गई चेतावनी में मौसम विभाग ने कहा था कि पश्चिमी विक्षोभ (western disturbance) के कारण दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है. हालांकि बारिश के बावजूद इन शहरों में शीतलहर (Cold wave) से मामूली निजात देखने को मिल रही है, पर शायद ये राहत भी ज्यादा दिनों तक नहीं रह पाएगी. मौसम विभाग ने एक बार फिर से 8 जनवरी को शीतलहर चलने का पूर्वानुमान जारी किया है.

5 जनवरी तक दिल्ली में बारिश की संभावना (Chances of rain Till 5th January)

मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण जहां 5 जनवरी तक दिल्ली में बारिश की संभावना है तो वहीं पहाड़ी क्षेत्रों वाले राज्यों में बर्फबारी का भी पूर्वानुमान है. इस बर्फबारी का असर दिल्ली में 6 जनवरी से दिखाई दे सकता है और 8 जनवरी से दिल्ली के कई क्षेत्रों में शीतलहर चलने की संभावना है.

हवा की स्थिति नहीं हुई बेहतर (Air condition did not get better)

शनिवार को राजधाानी दिल्ली का वायु स्तर गंभीर श्रेणी का बना रहा और आज भी इसमें राहत के आसार नजर नहीं आ रहे हैं. बारिश के बावजूद हवा की स्थिति बेहतर नहीं हुई. ऐसा माना जा रहा है कि आज बारिश होने के बाद दिल्ली वालों को इस जहरीली हवा से कुछ राहत मिलेगी. इसके अलावा आने वाले दिनों में यहां के न्यूनतम तापमान में वृद्धि देखने को मिलेगी.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें