Weather Update: दिल्ली-NCR समेत इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट- ठंड दे सकती है दस्तक
Weather Update: दिल्ली-NCR समेत कई इलाकों में हल्की बारिश हो रही है. IMD के अनुसार, अगले 2 दिनों में मॉनसून की विदाई का सिलसिला शुरू हो जाएगा.
Weather Update: दक्षिण-पश्चिम में बारिश से हाल बेहाल हो गया था, जिससे कई लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. लेकिन अब मॉनसून विदाई लेने वाला है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 2 दिनों में मॉनसून की विदाई का सिलसिला शुरू हो जाएगा. (Weather report) हालांकि इससे पहले राजधानी दिल्ली NCR, UP समेत देश के कई राज्यों में भारी बारिश के आसार हैं. वहीं IMD की रिपोर्ट के अनुसार, हवा कुछ दिनों में अपनी दिशा बदल सकती है, जिससे ठंड बढ़ने की ज्यादा संभावना है.
मौसम विभाग का अनुमान है कि विदाई के पहले मानसून उत्तर पश्चिमी हिस्सों को फिर तर कर सकता है. (Delhi-UP Rains) आने वाले 3 दिनों में UP, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भारी बारिश हो सकती है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
दिल्ली के कई इलाकों में हो रही है बारिश
राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है. इससे टेंपरेचर में भी गिरावट दर्ज की जा सकती है. (aaj barish kahan kahan ho sakti hai) हालांकि मॉनसून 20 सितंबर को विदाई ले सकता है, लेकिन अक्टूबर तक बारिश होने के आसार हैं. (heavy rainfall) IMD के मुताबिक, दो दिन के अंदर-अंदर मॉनसून विदाई ले सकता है.
ठंड दे सकती है दस्तक
उत्तराखंड में बद्रीनाथ धाम और हेमकुंड साहिब में बर्फबारी हो रही है. (Delhi weather) वहीं दिल्ली-NCR में आज यानी मंगलवार को भी बारिश हुई है, ऐसे में ये सिलसिला भी जारी रहेगा. उम्मीद है कि मॉनसून 28, 29 सितंबर तक विदाई से सकता है. इसके साथ ही हवा की दिशा भी उत्तर पश्चिमी हो जाएगी. इसके चलते दिल्ली में प्रदूषण कि फिर से वापसी हो सकती है.
इन राज्यों में हल्की बारिश की संभावना
उत्तर-पश्चिम देश में एंटी-साइक्लोनिक प्रवाह की वजह से अगले 5 दिनों के दौरान पश्चिमी राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में कम बारिश की संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त की है.