मौसम विभाग (IMD) ने देश में सर्दियों को लेकर फोरकास्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक इस साल सर्दियों के मौसम (दिसम्बर से फरवरी के बीच) में देश के कई हिस्सों में खास कर दक्षिण भारत में बहुत अधिक सर्दी महसूस नहीं की जाएगी. हालांकि उत्तर भारत में हर साल की तरह की सर्दियां पड़ने का अनुमान है.

दक्षिण भारत में कम रहेगी ठंड
मौसम वैज्ञानिक कुलदीप श्रीवास्तव के मुताबिक बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से आने वाली नमी के चलते सर्दियों के मौसम में दक्षिण भारत के कई हिस्सों में आसमान में बादल रहेंगे. ऐसे में इन इलाकों में सामान्य से कम ठंड रहने की संभावना है.
 
इन इलाकों में चलेगी शीतलहर
IMD के मुताबिक दिसम्बर से फरवरी के बीच पंजाब, हिमांचल प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, गुजरात, मध्य प्रदेश, चंड़ीगढ़, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओड़ीशा, तेलंगाना, जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, मराठवाड़ा, विदर्भ और महाराष्ट्र में शीत लहर दर्ज की जाएगी.
 
इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग के मुताबिक 1 दिसम्बर को तमिलनाडु, पुडुचेरी, कर्नाटक, केरल, लक्ष्यद्वीप, आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों, कर्नाटक के तटीय इलाकों को तेज बारिश होने की संभावना है.