Weather Update: मौसम विभाग ने जारी किया भारी बारिश का अलर्ट, दी ये चेतावनी
मौसम विभाग (IMD) ने जानकारी दी है कि अरब सागर में लक्षद्वीप के करीब एक कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है. इसके चलते अगले तीन से चार दिनों तक लक्षद्वीप, केरल और कर्नाटक के तटीय इलाकों में अगले 48 घंटे में तेज हवाएं चलेंगी. वहीं तमिलनाडु में अगले दो दिनों तक भारी बारिश होने की संभावना है.
मौसम विभाग (IMD) ने जानकारी दी है कि अरब सागर में लक्षद्वीप के करीब एक कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है. इसके चलते अगले तीन से चार दिनों तक लक्षद्वीप, केरल और कर्नाटक के तटीय इलाकों में अगले 48 घंटे में तेज हवाएं चलेंगी. वहीं तमिलनाडु में अगले दो दिनों तक भारी बारिश होने की संभावना है. ये बारिश केरल, लक्षद्वीप और आसपास के तटीय इलाकों के साथ ही कर्नाटक के कुछ हिस्सों में भी दर्ज होगी.
इन इलाकों में रहेगा घना कोहरा
मौसम विभाग के मुताबिक तमिलनाडु, केरल, पुडुचेरी, लक्षद्वीप और कर्नाटक के कुछ इलाकों में तेज बारिश के साथ आसमान में बिजली भी देखी जाएगी. वहीं असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में घना कोहरा रहने की संभावना है.
मछुआरों को दी चेतावनी
मौसम विभाग ने मछुआरों के लिए चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि अगले दो दिनों तक मछुआरे समुद्र में न जाएं तो बेहतर होगा. अगले तीन से चार दिनों तक कर्नाटक, केरल और मालद्वीप के आसपास के इलाकों में समुद्र में 50 किलोमीटर प्रति घंटा तक की स्पीड से हवाएं चलेंगी. वहीं इस दौरान समुद्र में काफी हलचल देखी जाएगी.
दिल्ली में रहेगा ये मौसम
दिल्ली में रविवार सुबह आसमान साफ रहा. कुछ जगहों पर सुबह के समय घना कोहरा देखा गया. जमीन पर हवा की स्पीड 20 किलोमीटर प्रति घंटा तक बनी हुई है. अधिकतम तापमान 24 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के करीब रहने की संभावना है.