Weather Update: दिल्ली-NCR सहित देश के कई राज्यों में घना कोहरा देखने को मिला. कोहरे की वजह से गाड़ियों की रफ्तार कम देखी गई. मंगलवार को उत्तर भारत के कई राज्यों में कोल्ड डे दर्ज किया गया. घने कोहरे और ठंड ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. पंजाब, हरियाणा और दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में बहुत घना कोहरा दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक, पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार और ओडिशा के अलग-अलग हिस्सों में घना कोहरे के साथ ठंड बढ़ने का अनुमान है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश और तटीय आंध्र प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में मध्यम कोहरा रहेगा.  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यहां जानें अपने शहर का हाल

मौसम विभाग ने कई राज्यों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है. पंजाब, हरियाणा, यूपी, बिहार और राजस्थान के कई इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि का अनुमान है. अगले एक सप्ताह में, 30 जनवरी से 05 फरवरी 2024 के बीच जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी की संभावना है. 

न राज्यों में बर्फबारी का अलर्ट

हिमाचल प्रदेश के शिमला के IMD वैज्ञानिक संदीप कुमार शर्मा ने बताया, "अगले 5-6 दिनों के दौरान हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है...31 जनवरी और 1 फरवरी को चंबा, लाहौल-स्पीति, किन्नौर, कुल्लू जिले में मध्यम से भारी बर्फबारी होने की संभावना है. हमने इन इलाकों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है... 3-4 फरवरी को मैदानी इलाकों में बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने की संभावना है...