Weather Update : 12 दिसंबर तक छाया रहेगा एयर पॉल्यूशन, बारिश के बाद छंटेगी धुंध
दिल्ली में शुक्रवार से एयर पॉल्यूशन फिर बढ़ गया है. 100 मीटर से दूर कुछ भी नजर नहीं आ रहा है. इसका कारण हवा में प्रदूषण का बढ़ना है. मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली-NCR को एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) फिर से खराब हो गया है. शहर का एक्यूआई 350 के स्तर को पार कर गया है.
दिल्ली में शुक्रवार से एयर पॉल्यूशन फिर बढ़ गया है. 100 मीटर से दूर कुछ भी नजर नहीं आ रहा है. इसका कारण हवा में प्रदूषण का बढ़ना है. मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली-NCR को एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) फिर से खराब हो गया है. शहर का एक्यूआई 350 के स्तर को पार कर गया है.
आज सुबह, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में चांदनीचौक का AQI 470 रिकॉर्ड किया गया. यही हाल दिल्ली में कई जगहों पर है, जबकि कुछ स्थानों पर बहुत खराब एक्यूआई दर्ज किया गया है.
मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि ठंड के साथ कोहरा भी बढ़ा है. साथ में एयर पॉल्यूशन धुंध को और बढ़ा रहा है. हवा चल नहीं रही है, जिससे प्रदूषण दिल्ली पर छाया हुआ है. शुक्रवार को अधिकतम तापमान 23 डिग्री और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री रहा.
IMD ने कहा कि इस पूरे हफ्ते ही कोहरा छाया रहेगा. 8 दिसंबर तक ठंड और बढ़ेगी. इसके बाद तापमान में दो डिग्री तक का इजाफा होगा. 11 दिसंबर तक हवा नहीं चलने का अनुमान है.
इसके बाद 4 से 6 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है. मौसम विज्ञानियों ने बताया कि नॉर्थ वेस्ट इंडिया में एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस दिख रहा है, जिसकी वजह से 12 और 13 दिसंबर को दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश हो सकती है.
दिल्ली का हाल
DELHI PUSA ROAD--- 349
CHANDANI CHOWK --470
DELHI OVERALL ----363
NOIDA- --------------447
GURUGRAM ----340
हरियाणा का हाल
PANCHKULA --103
KURUKSHETRA ----330
PATNA -----407
CHANDIGARH ----195
देश का हाल
GUJRAT ----119
GANDHINAGAR --70
MUMBAI-----180
AMRITSAR ----126
LUDHIANA ---255
JAIPUR---102
KOLKATA 155