Weather Update: उत्तराखंड में 13-14 अगस्त के लिए 'रेड' अलर्ट जारी, देश के कई राज्यों के लिए येलो अलर्ट
Weather Update: भारत मौसम विज्ञान विभाग ने 13 अगस्त और 14 अगस्त को उत्तराखंड में बहुत तेज बारिश का अनुमान जताते हुए दो दिन के लिए 'रेड' अलर्ट जारी किया है. जानें देश के और राज्यों का हाल.
Weather Update: भारत मौसम विज्ञान विभाग ने 13 अगस्त और 14 अगस्त को उत्तराखंड में बहुत तेज बारिश का अनुमान जताते हुए दो दिन के लिए 'रेड' अलर्ट जारी किया है. उत्तराखंड के कई इलाकों में लगातार भारी बारिश हो रही है, जिसके कारण वहां रहने वालों को काफी परेशानी हो रही है. मौसम विभाग ने बताया कि उत्तराखंड के देहरादून, पौड़ी, टिहरी, नैनीताल, उधम सिंह नगर और चम्पावत में 15 अगस्त तक भारी बारिश हो सकती है.
लोगों को घर में रहने की दी सलाह
भारतीय मौसम विभाग ने 13 और 14 अगस्त को 204.3mm से ज्यादा बारिश का अनुमान जताया है. मौसम विभाग ने बताया कि भारी बारिश की वजह से कई जगह लैंडस्लाइड्स जैसा घटना हो सकती है, इसके साथ ही कई जगह बाढ़ जैसी स्थिति देखने को मिलेगी. मौसम विभाग ने भारी बारिश के दौरान बाढ़ वाले इलाकों में लोगों को जाने से मना किया है.
उत्तराखंड के CM ने कई जगहों का किया दौरा
कोटद्वार दौरे पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा कि भारी बारिश और जलभराव के कारण कई जगहों पर क्षति हुई है, मैंने सभी स्थानों का दौरा किया है. संबंधित प्रशासन के लोग काम कर रहे हैं, हमारी प्रथमिकता है कि जनजीवन को सामान्य किया जाए... हमने प्रशासन को बाढ़ प्रभावित लोगों को आवश्यक सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया है.
इन इलाकों में आज और कल भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में 12-13 अगस्त को भारी बारिश की आशंका जताई है.इसके साथ ही पंजाब और हरियाणा में 12-13 अगस्त को बारिश होने का अनुमान है. 13 अगस्त को दिल्ली में भी बारिश का अनुमान है
क्या होता है रेड अलर्ट
जब किसी राज्य में बहुत ज्यादा बारिश का अनुमान होता है तो मौसम विभाग इस दौरान रेड अलर्ट जारी करता है. इस दौरान कई जगहों पर बाढ़ जैसी स्थिति भी देखने को मिलती है. इसके साथ ही कई जगह लैंडस्लाइड्स भी होते है. इस दौरान लोगों को घरों में रहने की सलाह दी जाती है.