Weather Update: देश के इन राज्यों में बारिश के आसार, मौसम विभाग का अलर्ट, जानिए अपने शहर का हाल
Weather Update latest News: आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा, नगालैंड और बंगाल में बारिश देखने को मिल सकती है.
Weather Update latest News: राजधानी दिल्ली सहित देश के कई राज्यों में मौसम ने पिछले कुछ दिनों में करवट ली है. तेज हवाओं के साथ कई जगह बारिश भी देखने को मिली है. मौसम के इस बदलाव से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत जरूर मिली है. केरल के बाद अब कर्नाटक में भी मौसम सुहाना हो चुका है. यानी मानसून ने अपनी दस्तक यहां भी दे दी है. ऐसा माना जा सकता है कि आने वाले दिनों में इन इलाकों में भारी बारिश देखने को मिल सकती है.
पिछले 24 घंटे के मौसम की बात करें तो अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के उत्तरी हिस्सों, मणिपुर, मेघालय, सिक्किम के कुछ हिस्सों और केरल व लक्षद्वीप के एक या दो हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिली. इसके अलावा कहीं-कहीं भारी बारिश भी हुई. छत्तीसगढ़, तटीय आंध्र प्रदेश, कोंकण और गोवा और जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों में बारिश होने से मौसम के मिजाज में बदलाव देखने को मिला है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
इन राज्यों में बारिश के आसार
आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा, नगालैंड और बंगाल में बारिश देखने को मिल सकती है. इन राज्यों में बारिश होने से एक तरफ लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी तो वहीं दूसरी ओर अन्य राज्यों के मौसम में भी इसके कारण बदलाव देखने को मिल सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में पश्चिम बंगाल और सिक्किम के कुछ हिस्सों में भी मानसून दस्तक दे सकती है.
जानिए राजधानी दिल्ली के मौसम का हाल
आईएमडी ने आज शुक्रवार को दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR Weather) के मौसम को लेकर कहा कि आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश की संभावना है. साथ ही शुक्रवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 42 और 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने कहा कि इस सप्ताह लू चलने की आशंका नहीं है, लेकिन अगले तीन दिनों में अधिकतम तापमान 40 से 42 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.
आईएमडी (IMD) के अधिकारियों ने कहा कि शनिवार और रविवार को दिन के समय तेज हवाएं चलने की संभावना है. शनिवार और रविवार को अधिकतम तापमान क्रमश: 41 और 40 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है, जबकि न्यूनतम 26 और 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा.