मौसम विभाग (IMD) की रिपोर्ट के मुताबिक बुलबुल (BulBul) तूफान के प्रभाव के चलते पश्चिम बंगाल और ओडिशा के कई इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं त्रिपुरा, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में भी बारिश का अलर्ट दिया गया है.  
 
इन राज्यों में होगी बारिश
IMD के मुताबिक असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, कर्नाटक, और केरल में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना जताई गई है. कुछ इलाकों में बारिश के दौरान बिजली गिरने की भी घटना भी देखी जा सकती है.
 
चलेंगी तेज हवाएं
पश्चिम बंगाल और ओडिशा के तटीय इलाकों में बुलबुल तूफान के चलते हवा की स्पीड 145 से 155 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच सकती है. केंद्रपाड़ा, बालासोर, भद्रक, जगतसिंहपुर इलाकों में हवा की स्पीड 90 किलोमीटर तक दर्ज की जा सकती है.
 
मछुआरों को दी गई चेतावनी
समुद्र में हलचल को ध्यान में रखते हुए मौसम विभाग ने मछुआरों के लिए चेतावनी जारी करते हुए उन्हें समुद्र से दूर रहने की सलाह दी है. खासतौर पर ओडीशा और पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों में मछुआरों को चेतावनी दी गई है.