Weather Update: हिमाचल और उत्तराखंड समेत इन राज्यों में भारी बारिश के आसार, 27 जुलाई तक ऑरेंज अलर्ट जारी
Weather Update: देश के कई राज्यों में लगातार बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 26 और 27 जुलाई को लेकर भारी बारिश का अनुमान जताया है.
Weather Update: पहाड़ी राज्यों में लगातार बारिश हो रही है. जिस वजह से मैदानी इलाकों में बाढ़ की स्थिति बनती जा रही है. मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 26 और 27 जुलाई को लेकर भारी बारिश को लेकर अनुमान जताया है. मौसम विभाग ने कहा कि हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में 26 जुलाई को बहुत तेज बारिश होने की आशंका है.
27 जुलाई तक ऑरेंज अलर्ट जारी इसके साथ ही मौसम विभाग ने उधर दक्षिण भारत में कर्नाटक के दक्षिण अंदरूनी और कर्नाटक के तटीय क्षेत्र तेलंगाना तथा ओडिशा, गोवा और महाराष्ट्र समेत मध्य भारत में भी 27 जुलाई तक ऑरेंज अलर्ट जारी रहेगा. देश के इन हिस्सों में बारिश का अलर्ट आंध्र प्रदेश, कोंकण और गोवा में अगले तीन से चार दिन तक तेज बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है. अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में अगले पांच दिनों में तेज वर्षा होने की संभावना है. दिल्ली में यमुना खतरे के निशान के पार मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में अधिक नमी और अधिक तापमान बने रहने की आशा है. दिल्ली में आज रात हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है. दिल्ली में यमुना नदी खतरे के निशान से ऊपर-205.33 मीटर पहुंच गई है. नदी में जलस्तर बढ़ने से दिल्ली और निकटवर्ती क्षेत्रों में बाढ़ जैसी स्थिति होने की चिंता बनी हुई है. इस साल 13 जुलाई को यमुना नदी का जलस्तर सबसे अधिक 208.66 मीटर तक पहुंच गया था. हरिद्वार में भी गंगा का जलस्तर बढ़ा वहीं एक सप्ताह के बाद सोमवार को हरिद्वार में गंगा का जलस्तर एक बार फिर खतरे के निशान को पार कर गया. सोमवार शाम 7 बजे हरिद्वार के भीमगोड़ा बैराज पर गंगा का जलस्तर 293.15 मीटर रिकॉर्ड किया गया है. दूसरी ओर मौसम विभाग द्वारा अगले 4 दिनों तक बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी करने से जनपद सहित आगे के मैदानी क्षेत्रों में बाढ़ एवं जलभराव की आशंका बढ़ गई है. जिलाधिकारी ने जनपद की सभी बाढ़ चौकियों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं.