Weather Update: इन राज्यों के लिए जारी किया गया अलर्ट, दिल्ली में ऐसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग ने जम्मू कश्मीर, हिमांचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्रा में भारी बारिश का अलर्ट दिया है. कुछ जगहों पर ओले गिरने की भी संभावना जताई गई है.
मौसम विभाग ने जम्मू कश्मीर, हिमांचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्रा में भारी बारिश का अलर्ट दिया है. कुछ जगहों पर ओले गिरने की भी संभावना जताई गई है.
100 किलोमीटर की स्पीड से चलेंगी हवाएं
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार अरब सागर के इस्ट सेंट्रल हिस्से में अगले 12 घंटे में 100 से 110 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से हवाएं चलने का अनुमान है. इन हवाओं का असर तटीय इलाकों में भी दिखाई देगा. गोवा और महाराष्ट्र के तटीय इलाकों में तेज हवाओं के साथ ऊंची लहरें भी देखने को मिलेंगी.
मछुआरों को समुद्र से दूर रहने को कहा गया
अरब सागर में तेज हवाओं और ऊंची लहरों की संभावना को देखते हुए मौसम विभाग ने मछुआरों को समुद्र से दूर रहने के लिए कहा है. अगले 12 घंटों में अरब सागर में काफी हलचल देखने को मिल सकती है. इसका असर तटीय इलाकों पर पड़ेगा.
दिल्ली में बूंदाबांदी की संभावना
दिल्ली में आसमान में बादल रहने की संभावना है. कुछ जगहों पर हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है. सुबह के समय हल्का कोहरा रहने की संभावना है. अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस के करीब रहेगा.