Weather Update: अगले तीन दिन उत्तर भारत में छाया रहेगा कोहरा, बढ़ेगी ठंड
अगले कुछ दिनों में पूरे उत्तर भारत में आसमान साफ होने के साथ ठंड बढ़ेगी. कई जगहों पर शीतलहर चलेगी. तीन से चार दिनों तक पूरे उत्तर भारत (Northern India) में सुबह के समय घना कोहरा रहेगा.
पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) और चक्रवाती हवाओं के चलते उत्तर भारत के कई हिस्सों में तेज बारिश और हवाओं के साथ ओले गिरे. मौसम विभाग (IMD) की रिपोर्ट के मुताबिक 14 दिसम्बर से ये सिस्टम कमजोर पड़ने लगेगा है. अगले कुछ दिनों में पूरे उत्तर भारत में आसमान साफ होने के साथ ठंड बढ़ेगी. कई जगहों पर शीतलहर चलेगी. तीन से चार दिनों तक पूरे उत्तर भारत (Northern India) में सुबह के समय घना कोहरा रहेगा.
इन राज्यों में चलेगी शीतलहर
मौसम विभाग की रिपोर्ट में कहा गया है कि अगले जम्मू कश्मीर (Jammu & Kashmir), हिमांचल प्रदेश (Himachal Pradesh ) और उत्तराखंड (Uttarakhand) में अगले तीन से चार दिनों तक शीतलहर चलेगी.
तापमान में गिरावट से ठंड बढ़ेगी
मौसम विभाग ने कहा है कि अगले दो से तीन दिनों में उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में तापमान में 04 डिग्री तक की गिरावट आएगी. पंजाब, हरियाणा चंड़ीगढ, दिल्ली और उत्तरी राजस्थान में घना कोहरा दर्ज किया जाएगा. उत्तर प्रदेश, बिहार और मध्य प्रदेश में भी अगले तीन दिन कोहरा छाया रहेगा.
नैनीताल में बर्फबारी
उत्तराखंड में कई जगहों पर बर्फबारी से लोगों की मुशिकल बढ़ गई है. सड़को पर गाड़ियां बर्फ पड़ने से फिसल रही है. जिले में कई मार्ग बर्फबारी से बंद है. भवाली-रामगढ़-मुक्तेश्वर मोटर मार्ग,नैनीताल पंगोट मोटर और भीमताल-धनाधौली-ओखलकांडा मोटर मार्ग बंद है. इसके साथ ही कई हिस्सों में बिजली आपूर्ति भी बाधित है. मौसम विभाग ने रविवार से पूरे प्रदेश में मौसम साफ होने की आशंका जताई है. मौसम खुलने के बाद सड़को पर पाला पड़ने से और मुश्किलें बढ़ेंगी. नैनीताल, रामगढ़,मुक्तेश्वर,रानीखेत सहित कुमाँऊ के अधिकतर हिल स्टेशन में सैलानी बर्फबारी का आनंद लेने के लिए उमड़ेगी और सड़कों पर इस समय गाड़ियों के फिसलने की संभावना बढ़ जाती है जिससे दुर्घटना भी हो सकती है.