Weather Update: दिल्ली में तीन दिन तक शीतलहर का अनुमान, देश के कई राज्यों में येलो अलर्ट जारी
Weather Update: पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में दिख रहा है और अब कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है.
Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में लगातार न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. शनिवार को सीजन की सबसे ठंड सुबह दर्ज की गई. शनिवार को न्यूनतम तापमान छह डिग्री सेल्सियस था. राजधानी में 14 दिसंबर से लगातार तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. शनिवार को अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 24.7 डिग्री और न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 6 डिग्री दर्ज किया गया. दिल्ली, हरियाणा और चंडीगढ़ में 18 से 20 दिसंबर तक शीतलहर चलेगी. इसके लिए विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.
AQI अभी भी रहा खराब सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के मुताबिक, 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 223 (खराब) रहा. शून्य से 50 के बीच के एक्यूआई को 'अच्छा', 51 से 100 को 'संतोषजनक', 101 से 200 को 'मध्यम', 201 से 300 को 'खराब', 301 से 400 को 'बेहद खराब' और 401 से 500 को 'गंभीर' माना जाता है.Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट
भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक महाराष्ट्र पुणे सहित केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, उड़ीसा और आंध्र प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश देखने को मिल सकती है. वहीं 22 दिसंबर तक यह बारिश जारी रहेगी. अलवर में शीतलहर का येलो अलर्ट जारी राजस्थान में पिछले 1 सप्ताह में न्यूनतम तापमान में कमी दर्ज की जा रही है. कई जिलों में तापमान 5 डिग्री सेल्सियस के नीचे पहुंच चुका है. फतेहपुर में तापमान 0 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. इसके अलावा चूरू में भी न्यूनतम तापमान 1.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. शेखावाटी के साथ अलवर में शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया गया. साथ ही चूरू सीकर में भी शीतलहर का प्रकोप देखने को मिलेगा. बिहार में भी बढ़ रही ठंडबिहार के गया में सबसे ज्यादा ठंड रिकॉर्ड किया गया है. न्यूनतम तापमान में 1.8 डिग्री सेल्सियस की कमी देखने को मिली है. तापमान गिरकर 6.2 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है. इसके अलावा बेगूसराय में न्यूनतम तापमान 9.7 डिग्री सेल्सियस, औरंगाबाद में 8.1 विशेष, पटना में 9.1 डिग्री सेल्सियस, सिवान में 9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है.
लखनऊ में भी शीतलहर ने दी दस्तक राजधानी लखनऊ सहित आसपास के इलाके में शीतलहर जारी रहेगी. न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा जबकि अधिकतम तापमान में भी गिरावट रिकॉर्ड की गई है. पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी उत्तराखंड, हिमाचल, लेह लद्दाख सहित जम्मू कश्मीर में पर्वतीय राज्यों की चोटी पर बारिश और बर्फबारी देखने को मिल रही है. देहरादून, रुड़की, हरिद्वार के कई इलाकों में भी कोहरे और धुंध के कारण तापमान में गिरावट रिकॉर्ड की गई है. कई राज्यों में येलो अलर्ट हिमाचल, राजस्थान, पंजाब और उत्तरी उत्तर प्रदेश में शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा बिहार और झारखंड में भी तेज हवा चलने का पूर्वानुमान जारी किया गया है. असम मेघालय मणिपुर सहित कई राज्यों में मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है. इसके अलावा तापमान में गिरावट जारी रहेगी. आज यहां बारिश का अलर्टआज तमिलनाडु के चेन्नई, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के दक्षिणी द्वीपों में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. देश के बाकी हिस्सों में ड्राई वेदर यानी मौसम शुष्क रहने की संभावना है. उत्तर-पश्चिमी शुष्क और ठंडी हवाएं देश के उत्तर-पश्चिम, मध्य और पूर्वी हिस्सों में जारी रहेंगी, जिससे दिन और रात के तापमान में और गिरावट आएगी.