जुलाई तो बारिश में बीत गया, अब अगस्त में कहां और कितने बरसेंगे बादल, IMD ने बताया
Weather update: IMD ने बताया कि कुछ राज्यों में 1 से 3 अगस्त के बीच भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा IMD ने जुलाई में हुई बारिश का डेटा जारी किया है.
Weather Update: देश के कई राज्यों में जून के महीने में बादल छाए रहे. लेकिन थोड़ी देर के लिए ही हल्की बौछार हुई और उमस पड़ गई. ऐसे में लोगों को गर्मी से अभी भी राहत नहीं मिली है. लेकिन कुछ राज्यों के लोगों के लिए अगस्त का महीना चहरे पर खुशी ला सकता है. मौसम विभाग की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार, अगस्त के महीने में भारी बारिश का अनुमान है. IMD का कहना है कि 1 अगस्त से 4 अगस्त तक कुछ राज्यों में भारी से भारी बारिश होगी. वहीं 2 से 3 अगस्त को कुछ राज्यों में IMD ने Orange Alert जारी किया है. आइए जानते हैं आपके राज्य का हाल.
इन राज्यों में होगी जोरदार बारिश
1 से 4 अगस्त के बीच उत्तराखंड, वेस्ट उत्तर प्रदेश, ईस्ट मध्य प्रदेश, उडिशा, झांरखंड, सब हिमालय वेस्ट बंगाल और सिक्किम जैसे राज्य हैं, जहां जोरदार बारिश होने का अनुमान है. वहीं उत्तराखंड, उत्तर प्रदोश में 2 से 3 अगस्त के बीच ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं मध्य प्रदेश में 2 अगस्त को ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
अगस्त में कम बारिश का अनुमान: IMD
IMD का अनुमान है कि अगस्त के महीने में 94% से कम बारिश की संभावना है. 5 अगस्त-15 अगस्त तक कई इलाकों में बारिश में कमी देखी जा सकती है. वहीं अगस्त-सितंबर में सामान्य बारिश संभव है, जो 94-106% बताई जा रही है. इसके अलावा, पूर्वी, मध्य भारत में सामान्य या उससे ज्यादा बारिश संभव है. दक्षिण भारत के ज्यादातर हिस्सों में कम बारिश का अनुमान है.
दिल्ली में दूर-दूर तक बारिश का नहीं है अनुमान
दिल्ली में फिलहाल मिनिमम टेंपरेटर 31 डिग्री और मैक्सीमम टेंपरेचर 40 डिग्री है. रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में 1 से 7 अगस्त के बीच दूर-दूर तक बारिश की संभावना नहीं है. लेकिन बादल इसी तरह छाए रहेंगे.
जुलाई में जमकर हुई बारिश
जुलाई में सामान्य से 13% बारिश ज्यादा हुई है. वहीं उत्तर पश्चिमी राज्यों में 22 सालों में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई है. पूर्वी, उत्तर पूर्वी राज्यों में 1901 के बाद तीसरी सबसे कम बारिश हुई है. देशभर में अब तक सामान्य से 5% बारिश ज्यादा हुई है.
जोरदार बारिश वाले राज्य (1 जून-31 जुलाई)
- राजस्थान 78%
- गुजरात 76%
- हरियाणा 56%
- हिमाचल प्रदेश 57%
- तेलंगाना 56%
- पंजाब 38%
कम बारिश वाले राज्य (1 जून-31 जुलाई)
- बिहार -48%
- झारखंड -46%
- उत्तर प्रदेश -16%
- पश्चिम बंगाल -22%
- असम -17%
- ओडिशा -12%
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें