Weather Update: दिल्ली NCR समेत इन राज्यों में मिलेगी गर्मी से राहत, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
Weather Update: मौसम विभाग ने बताया कि रविवार को बादल छाए रहेंगे और मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है. इस दौरान मैक्सीमम टेंपरेचर 33 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम टेंपरेचर 26 डिग्री रहने का अनुमान है.
Weather Update: दिल्ली समेत कई राज्यों में गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है. ऐसे में लोग बारिश की राह देख रहे हैं, जिससे की गर्मी से थोड़ी राहत मिले. बता दें देश के कई हिस्सों में झमाझम बारिश हो रही है. महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश हुई है. महाराष्ट्र और उत्तराखंड में भारी बारिश से जनजीवन पर असर पड़ा है. वहीं महाराष्ट्र के कुछ इलाकों में बाढ़ जैसे हालात भी बन गए हैं. IMD की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली-NCR, गुजरात, राजस्थान समेत कई राज्यों में आज बारिश हो सकती है. वहीं, जम्मू-कश्मीर में भी बारिश हुई है. ऐसे में राज्य के कई हिस्सों में आज भी बारिश का अलर्ट है.
मौसम विभाग ने दिल्ली में रविवार के लिए येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है. इसका मतलब आद तेज बारिश के आसार है. मौसम विभाग ने बताया कि रविवार को बादल छाए रहेंगे और मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है. इस दौरान मैक्सीमम टेंपरेचर 33 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम टेंपरेचर 26 डिग्री रहने का अनुमान है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
इन राज्यों में बारिश के आसार
आईएमडी (IMD) ने शनिवार को कहा कि, 'लगभग एक हफ्ते के ब्रेक के बाद राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को मध्यम बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है.' शनिवार को हिमाचल प्रदेश, पंजाब, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और राजस्थान में गरज के साथ बारिश होने के बावजूद दिल्ली में कहीं भी बारिश नहीं हुई. IMD ने सोमवार के पूवार्नुमान में मंगलवार को मध्यम बारिश और बुधवार को भारी बारिश की भविष्यवाणी की थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. साथ ही महाराष्ट्र में शनिवार को भी कई इलाकों में तेज बारिश हुई. राज्य के गढ़चिरौली के विभिन्न इलाकों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं.
सरकार ने जारी की गाइडलाइन
वहीं, तेलंगाना में भारी बारिश हो रही है. सरकार ने शनिवार को सभी विभागों को अलर्ट रहने को कहा है, क्योंकि राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश जारी है. सरकार ने लोगों से भारी बारिश के दौरान जोखिम न लेने की भी अपील की. सरकार की तरफ से जारी दिशा-निर्देश में कहा गया है कि जब तक कोई आपात स्थिति न हो और सभी सावधानी बरतें, तब तक वे अपने घरों से बाहर न निकलें.
उत्तराखंड में भी भारी बारिश का दौर जारी है. बारिश की वजह से जगह-जगह से भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही हैं. प्रदेशभर में नदी-नाले उफान पर हैं. कई इलाकों में बारिश की वजह से भीषण हादसे भी हुए हैं.बारिश को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग को अलर्ट पर रखा गया है. बता दें कि भारी बारिश की वजह से आए लैंडस्लाइड के कारण प्रदेश भर में 122 से ज्यादा सड़कें बंद हैं.कई मुख्य मार्ग भी बंद पड़े हुए है. कई जगहों पर पहाड़ी से लगातार मलबा गिर रहा है.चमोली जनपद में ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे बंद हैं.