Weather Update: मार्च का महीना आया नहीं की गर्मी की बहार शुरू हो जाती है. ऐसी गर्मी में लोगों का सफर करना, ऑफिस आना-जाना, बच्चों का स्कूल जाना मुश्किल हो जाता है. हाल ही में आई रिपोर्ट के अनुसार अप्रैल का महीना गर्माया हुआ रह सकता है. उत्तर पश्चिम, मध्य और पश्चिम भारत के हिस्सों में अगले 4-5 दिनों में Heat Wave आने वाली है. इस बात की जानकारी मौसम विभाग के DG- Dr. M.Mohapatra ने दी है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मौसम विभाग के DG के अनुसार, अप्रैल के महीने में बेहद गर्मी होने वाली है. हालांकि कल से थोड़ी कमी देखने को मिल सकती है. लेकिन अप्रैल महीने में देशभर में सामान्य से अधिक तापमान रहने की उम्मीद है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

गर्माहट भरा रहा आज का दिन

IMD के अनुसार, आज यानी 31 मार्च का तापमान भी काफी गर्माहट भरा रिकॉर्ड किया गया है. आज पश्चिमी राजस्थान में गर्मी का सबसे अधिक तापमान रहने वाला है. वहीं हिमाचल प्रदेश के भी कई हिस्सों में तापमान ज्यादा दर्ज किया गया है. हरियाणा, दिल्ली, पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, जम्मू और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में गर्मी का कहर रहने वाला है.

बता दें दिल्ली में मार्च के महीने में अभी तक सबसे अधिक तापमान 32.7 डिग्री रहा है. IMD के अनुसार बुधवार को दिल्ली में तापमान 40 डिग्री तक पहुंचा. साल 2021 में औसत अधिकतम तापमान 33.1 डिग्री दर्ज किया गया है. पिछले दशक के बाद दिल्ली में सबसे अधिक गर्मी पड़ रही है, क्योंकि साल 2010 मार्च में यह तापमान 34.1 डिग्री दर्ज किया गया था. जो पिछले 11 सालों में सबसे अधिक गर्म महीना रहा था.