Weather Update: कुछ दिनों के राहत के बाद दिल्ली और इसके आस-पास के लोगों को एक बार फिर से लू के थपेड़ों का सामना करना पड़ सकता है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने कहा कि बुधवार तक तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है. 

अगले सप्ताह तक चलेगी गर्म हवाएं

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मौसम विशेषज्ञों की मानें तो यह हीटवेव का दौर 15 मई तक जारी रह सकता है क्योंकि अगले एक सप्ताह में उत्तर पश्चिम भारत में तापमान में कमी की संभावना नहीं है.

ये है राहत की बात

एक निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट (Skymet) के वाइस प्रेसीडेंट (मौसम विज्ञान और जलवायु परिवर्तन) महेश पलावत ने कहा कि दिल्ली के अधिकांश हिस्सों में तापमान में तेज वृद्धि नहीं होगी, क्योंकि बंगाल की खाड़ी के ऊपर चक्रवात आसनी के प्रभाव में इस क्षेत्र में पूर्वी हवाएं चल रही हैं, जिससे आर्द्रता के स्तर में वृद्धि से असुविधा हो सकती है.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

पिछले हफ्ते मिली थी गर्मी से कुछ राहत

दिल्ली के बेस स्टेशन सफदरजंग वेधशाला ने सोमवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया, जो साल के इस समय के लिए सामान्य से एक डिग्री अधिक है. न्यूनतम तापमान 27.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

लगातार हो रही हल्की बारिश, गरज और तेज हवाओं ने पिछले सप्ताह भीषण गर्मी से कुछ राहत प्रदान की थी. जिसके बाद वीकेंड में फिर से पारा चढ़ना शुरू हुआ और रविवार को कहीं-कहीं 42 डिग्री के पार चला गया

कैसा बीता मार्च

दिल्ली में मार्च का महीना गर्म और शुष्क बीता. इसमें सामान्य 15.9 मिमी के मुकाबले शून्य वर्षा का अनुमान लगाया जा रहा था. जबकि 12.2 मिमी के मासिक औसत के मुकाबले अप्रैल में 0.3 मिमी बारिश हुई.

महीने के अंत में हीटवेव ने दिल्ली के कई हिस्सों में पारा 46 और 47 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ा दिया था.