Weather Update: दिल्ली में कुछ दिन और सताएगी गर्मी.. लेकिन इन राज्यों में बारिश के आसार, जानिए मौसम का हाल
Weather Update: देश की राजधानी दिल्ली लू का प्रकोप झेल रही है. कुछ दिन की राहत के बाद देश के उत्तर-पश्चिम और मध्य हिस्से वापस लू की चपेट में आ गए हैं. कई इलाकों में तापमान 44 के पार पहुंचा है. मौसम विभाग द्वारा कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना बताई गई है.
Weather Update: कुछ दिनों तक हीट वेव से राहत के बाद देश के उत्तर-पश्चिम और मध्य हिस्सों में फिर से लू का असर दिखाई दे रहा है. कई इलाकों में तापमान 44 डिग्री से ऊपर है. भारत मौसम विभाग ने बताया कि 5 जून को राजस्थान और मध्य प्रदेश के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र में 30-40 किमी प्रति घंटे की तेजी से हवा चलने की आशंका है.
मौसम का हाल क्या रहा
शुक्रवार के दिन महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र के चंद्रपुर में अधिकतम तापमान 46.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. वहीं देश के उत्तर-पश्चिम और मध्य भागों में भी तापमान 44 डिग्री तक दर्ज किया गया. उत्तर पश्चिम और मध्य भारत के ज्यादातर इलाकों में तापमान 2 डिग्री और बढ़ने का अनुमान है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
दिल्ली में अभी राहत नहीं
दिल्ली में फिलहाल लू से राहत मिलने की संभावना नहीं दिख रही. बीते दिन शनिवार को भी लू और गर्मी का प्रकोप देखा गया. दिल्ली में सबसे गर्म स्थान मंगेशपुर रहा. यहां का अधिकतम तापमान 47.1 डिग्री दर्ज किया गया. सफदरगंज वेदशाला में 43.9 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विभाग द्वारा दिल्ली में अलग-अलग जगहों पर लू चलने की चेतावनी के साथ येलो अलर्ट जारी किया गया है.
इन राज्यों में बारिश की आशंका
अगले 24 घंटों में, दक्षिण प्रायद्वीप में कमजोर मानसून की हालत और देश के उत्तरपूर्वी इलाकों में सामान्य रहने की आशंका है. इसके अलावा असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, अंडमान निकोबार द्वीप समूह में हल्की बारिश के साथ कहीं-कहीं तेज बारिश की संभावना है. दक्षिण आंतरिक कर्नाटक के भी एक-दो हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है.