May Weather Alert: देश के कई हिस्से पूरी तरह से गर्मी की चपेट में हैं. दिल्ली एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में हल्की बारिश के कारण मौसम सुहावना बना हुआ है. हालांकि, मई के महीने में बिहार, झारखंड समेत देश के कई इलाकों में हीट वेव की संभावनाएं हैं. पूर्व मध्य भारत, पूर्वोत्तर और पूर्वी भारत के कई हिस्सों में सामान्य से अधिक तापमान रह सकता है. वहीं, कई इलाकों में गर्मी से राहत मिल सकती है. 

Weather Update: इन इलाकों में सामान्य से अधिक रहेगा तापमान

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मई 2023 के लिए मासिक अधिकतम तापमान पूर्व-मध्य और पूर्वी भारत और पूर्वोत्तर और प्रायद्वीपीय भारत के कुछ हिस्सों में सामान्य से अधिक रहने की उम्मीद है . हालांकि, उत्तर-पश्चिम और पश्चिम-मध्य भारत में इसके सामान्य से लेकर सामान्य से नीचे रहने की संभावना है.देश के अधिकांश हिस्सों में सामान्य से लेकर सामान्य से नीचे न्यूनतम तापमान अनुभव होने की संभावना है. केवल उत्तर-पश्चिम और पूर्वी भारत के कुछ हिस्सों को छोड़कर जहां कुछ क्षेत्रों में सामान्य से अधिक न्यूनतम तापमान होने की संभावना है.

Weather Update: इन राज्यों में चलेगी हीट वेव

मई 2023 के दौरान बिहार, झारखंड, ओडिशा, गांगेय पश्चिम बंगाल, पूर्वी उत्तर प्रदेश और तटीय आंध्र प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में दिन में सामान्य से अधिक हीट वेव चल सकती है. इसके अलावा पूर्वी मध्य प्रदेश, तेलंगाना  और उत्तरी छत्तीसगढ़ और तटीय गुजरात में भी दिन में हीट वेव चल सकती है. देश भर में मई 2023 में औसत वर्षा सामान्य (एलपीए का 91-109%) रहने की संभावना है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

उत्तर-पश्चिम भारत, पश्चिम-मध्य भारत के कई हिस्सों और प्रायद्वीपीय भारत के उत्तरी भाग में सामान्य या सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है.पूर्वोत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों, पूर्व-मध्य भारत के कई हिस्सों और दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत कुछ हिस्सों में सामान्य से नीचे बारिश होने की संभावना है.