बारिश को लेकर आई राहत भरी खबर, दो दिन में गुजरात में एंट्री ले सकता है मानसून, जानें क्या है ताजा हाल
Monsoon 2024: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के एक अधिकारी के मुताबिक, दक्षिण-पश्चिम मॉनसून अगले 48 घंटों में गुजरात में प्रवेश कर सकता है. बुधवार सुबह तक दक्षिण गुजरात के सभी जिलों के साथ-साथ उत्तर गुजरात और सौराष्ट्र क्षेत्र के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और गरज के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना है.
Monsoon 2024: भीषण गर्मी के बीच मॉनसून का इंतजार कर रहे लोगों के लिए राहतभरी खबर है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के एक अधिकारी के मुताबिक, दक्षिण-पश्चिम मॉनसून अगले 48 घंटों में गुजरात में प्रवेश कर सकता है. गुजरात पिछले कई दिनों से भीषण गर्मी का सामना कर रहा है.अधिकारी ने अपने बयान में बताया कि, दक्षिण-पश्चिम मॉनसून अगले 48 घंटों में यानी 12 जून को दक्षिण गुजरात के कुछ हिस्सों में प्रवेश कर सकता है.
सबसे गर्म जिला रहा सुरेंद्रनगर
दक्षिण गुजरात में सोमवार और मंगलवार को गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. IMD द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, रविवार को अहमदाबाद में अधिकतम तापमान 43.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. आईएमडी ने बताया कि सुरेंद्रनगर राज्य का सबसे गर्म जिला रहा जहां अधिकतम तापमान 43.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया.
गरज के साथ बूंदाबांदी की संभावना
विभाग ने बताया कि बुधवार सुबह तक दक्षिण गुजरात के सभी जिलों के साथ-साथ उत्तर गुजरात और सौराष्ट्र क्षेत्र के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और गरज के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना है. आईएमडी ने कहा है कि इस वर्ष भारत में औसत से ज्यादा मॉनसून बारिश होने की संभावना है.