24 घंटों में जम्मू-कश्मीर समेत उत्‍तर भारत के पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी (Snowfall in North India) का एक और दौर शुरू होने की संभावना है. स्थानीय मौसम विभाग (IMD) के एक अधिकारी ने बताया कि कश्मीर में बारिश/बर्फ की संभावना है जबकि जम्मू और लद्दाख में अलग-अलग जगहों पर हल्की बारिश/बर्फ की संभावना है. पहाड़ों से बर्फबारी की ठंडक लेकर उत्तरी और उत्तर-पश्चिमी ठंडी हवाएं पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में चलेंगी, जिससे पारा गिरेगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पहली बड़ी बर्फबारी (Pahar par barfbari)

मौसम विभाग ने गुरुवार को कहा कि अगले 24 घंटे के दौरान गिलगित-बाल्टिस्तान डिवीजनों में भी बारिश/बर्फ की संभावना है. जम्मू-कश्मीर में हाल में मौसम की पहली बड़ी बर्फबारी हुई, जिसने लगभग 4 महीने के लंबे सूखे अंतराल को तोड़ दिया.

गुलमर्ग स्की रिसॉर्ट (Resort booking)

गुरुवार को श्रीनगर में न्यूनतम तापमान 0.1 डिग्री सेल्सियस था जबकि पहलगाम में शून्य से 0.7 और गुलमर्ग स्की रिसॉर्ट में शून्य से 5.4 डिग्री सेल्सियस नीचे था. जम्मू शहर में न्यूनतम तापमान के रूप में 9.8, बनिहाल 1.0, बटोटे 4.2, कटरा 9.5 और भद्रवाह 1.6 सेल्सियस दर्ज किए गए.

23 नवंबर से बारिश (Rainfall from 23 November)

Skymet weather के मुताबिक 21 से 23 नवंबर के बीच केरल में बारिश काफी कम हो जाएगी. लेकिन बारिश का अगला स्पैन 23 नवंबर से शुरू होगा क्योंकि बंगाल की खाड़ी के मध्य और दक्षिण पूर्वी हिस्‍सों पर एक नया मौसमी सिस्टम उभरता हुआ नजर आ रहा है.

21 को आ सकता है तूफान (Toofan aane wala hai)

21 नवंबर से केरल समेत दक्षिणी प्रायद्वीप भारत में बारिश की गतिविधियां कुछ समय के लिए कम हो जाएंगी. अगर चक्रवाती तूफान अरब सागर में विकसित होता है तो यह यमन या ओमान की तरफ जाएगा और भारत के तटों को इससे खतरा नहीं होगा.

चक्रवाती तूफान (Chakravati toofan)

IMD के मुताबिक जो सिस्टम डिप्रेशन बनने जा रहा है, संभावना है कि अरब सागर के मध्य भागों या उससे सटे पश्चिमी भागों पर पहुंचने के बाद यह चक्रवाती तूफान का रूप भी ले सकता है.