Weather Update: अभी और बढ़ेगी ठंड, शुरू होने वाली है भारी बर्फबारी, छाएगा कोहरा
मौसम विभाग (IMD) मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक 20 जनवरी से एक पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) फिर से सक्रिय हो रहा है. इस पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते 20 और 21 जनवरी को जहां पहाड़ों में भारी बर्फबारी होगी वहीं उत्तर भारत के कई इलाकों में घना कोहरा छाया रहेगा. आने वाले दिनों में उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में शीतलहर का असर भी दिखाई देगा.
मौसम विभाग (IMD) मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक 20 जनवरी से एक पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) फिर से सक्रिय हो रहा है. इस पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते 20 और 21 जनवरी को जहां पहाड़ों में भारी बर्फबारी होगी वहीं उत्तर भारत के कई इलाकों में घना कोहरा छाया रहेगा. आने वाले दिनों में उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में शीतलहर का असर भी दिखाई देगा.
इन राज्यों में रहेगा घना कोहरा
मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक अगले 24 घंटे में पंजाब (Punjab), हरियाणा (Haryana), चंड़ीगढ़ (Chandigarh), दिल्ली (Delhi), मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh), उत्तराखंड ( Uttarakhand), उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh), राजस्थान (Rajasthan) और ओडीशा (Odisha) के कुछ हिस्सों में घना कोहरा देखने को मिल सकता है. इस कोहरे के चलते तापमान में कमी भी आएगी.
तेज हवाओं के चलते सर्दी महसूस होगी
मौसम के जानकारों के मुताबिक स्वराष्ट्र, कच्छ, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंड़ीगढ़, और मध्य महाराष्ट्रा के कुछ हिस्सों में अगले 24 घंटे में शीललहर का असर देखा जा सकता है. तेज ठंडी हवाओं के चलते लोगों को अधिक सर्दी महसूस होगी.
इन जगहों पर बनी है बारिश की संभावना
पश्चिम विभोभ के प्रभाव के चलते झारखंड के कुछ हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है. वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में भी हल्की बारिश होने की संभावना बनी हुई है. 19 जनवरी को पूर्वी उत्तर प्रदेश, पंजाब, बिहार, मणिपुर, त्रिपुरा और मिजोरम में घना कोहरा दर्ज किया जा सकता है.
दिल्ली में बढ़ेगी ठंड
मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में शनिवार और रविवार को घना कोहरा रहने की संभावना है. 18 जनवरी को अधिकतम तापमान 16 डिग्री और न्यूनतम तापमान 09 डिग्री सेल्सियस के करीब रह सकता है. 19 जनवरी को तापमान में और कमी आने की संभावना है. 21 जनवरी को दिल्ली के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है.