Weather Update: दिल्ली में बारिश ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 1958 के बाद रिकॉर्ड की गई सबसे ज्यादा बारिश
Weather Update: दिल्ली में कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है. यहां 8 और 9 जुलाई को महीने में सबसे ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई.
Weather Update: दिल्ली में कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है. यहां 8 और 9 जुलाई को महीने में सबसे ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई. बता दें कि 10 जुलाई 2003 के बाद सफदरजंग में सबसे ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई. न सिर्फ सफदरजंग में बल्कि दिल्ली के कई हिस्सों में जोरदार बारिश हुई. प्रगति मैदान के टनल में बारिश का पानी भर गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग का कहना है कि दिल्ली की सफदरजंग में 1958 के बाद 08-09 जुलाई को सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई.
मौसम विभाग ने दी जानकारी
मौसम विज्ञान केंद्र नई दिल्ली के प्रमुख चरण सिंह ने कहा कि दिल्ली में कल की तुलना में बारिश की तीव्रता आज कम होगी लेकिन दिल्ली NCR के कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावना है. अगले 4-5 दिन दिल्ली में तेज बारिश की संभावना नहीं है लेकिन बीच-बीच में हल्की बारिश हो सकती है. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में अगले 2 दिन भारी बारिश की संभावना है. हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में अगले 2 दिन भारी बारिश की संभावना है.देहरादून के कई इलाकों के लिए रेड अलर्ट
देहरादून मौसम विज्ञान विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने कहा कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में सामान्य से 2.5 से 3 गुणा अधिक बारिश हुई है. आज के दिन उत्तरकाशी, देहरादून, टिहरी ज़िलों में बहुत भारी से भारी वर्षा की संभावना है. हमने इन 3 जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. लोगों से अपील है कि वे आवागमन सावधानी से करें क्योंकि भूस्खलन की संभावना है. 11-12 जुलाई के लिए कुमाऊं और उससे जुड़े इलाके जैसे गढ़वाल, चमोली इलाकों में बहुत भारी से भारी वर्षा की संभावना है. हमने इन जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी की है.