Weather Update: दिल्ली में ठिठुरती ठंड के साथ छाया घना कोहरा, IMD ने जारी किया अलर्ट, जानें अपने शहर का हाल
Weather Update: देश के कई राज्यों में घने कोहरे (Fog) ने लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है. (Weather Update) मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, अगले 3 दिन पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और चंढ़ीगढ़ में बहुत घना कोहरा देखने को मिलने वाला है.
Weather Update: देश के कोने-कोने में ठंड का तापमान बढ़ता ही जा रहा है. ऐसे में दिल्ली (Delhi Temperature), पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश समेत देश के कई राज्यों में घने कोहरे (Fog) ने लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, अगले 3 दिन पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और चंढ़ीगढ़ में बहुत घना कोहरा देखने को मिलने वाला है. (Weather Update) साथ ही, दिल्ली समेत कई राज्यों में शीतलहर भी चलेगी. कोहरे और शीतलहर के बीच टेंपरेचर में कमी से कुछ इलाकों में सर्दी बढ़ने का अनुमान है.
सैटेलाइट की तरफ से ली गई तस्वीर में पंजाब, उत्तर पश्चिमी राजस्थान, पूरे हरियाणा और पूर्वी यूपी तक घने कोहरे की परत दिखाई दे रही है. IMD के अनुसार, अमृतसर, गंगानगर, बरेली में सुबह 5.30 बजे विजिबिलिटी 25 मीटर रही जबकि अंबाला, बहराइच और वाराणसी में 50 मीटर विजिबिलिटी रिकॉर्ड की गई.
दिल्ली के मौसम का हाल
दिल्ली में आज के टेंपरेचर की बात करें, तो मिनिमम टेंपरेचर 6 डिग्री और मैक्सीमम टेंपरेचर 22 डिग्री रहने का अनुमान है. वहीं, दिल्ली में तीसरे दिन भी घने कोहरे की चादर देखने को मिलेगी. (Delhi Weather Report) IMD के मुताबिक, 22 दिसंबर को मौसम में कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. हालांकि, मैक्सीमम टेंपरेचर 21 डिग्री हो सकता है. अगर प्रदूषण की बात करें तो राजधानी की हवा एक बार फिर जहरीली हो गई है. कल शाम 6 बजे आनंदविहार इलाके का AQI 413 दर्ज किया गया.
पहाड़ों पर बर्फबारी और ठंड़ी हवाएं बढ़ रही है
वहीं एक तरफ पहाड़ों में हो रही बर्फबारी और ठंडी हवाओं ने लोगों की कंपकंपी छुड़ानी शुरू कर दी है. Delhi-NCR समेत पूरा उत्तर भारत इन दिनों ठंड और कोहरे की चादर में लिपटा हुआ है. कोहरे की वजह से रेल-सड़क के ट्रैफिक पर भी असर देखने को मिला है, जिसके चलते एक्सिडेंट की घटनाएं बढ़ गई हैं.
इन राज्यों में जबरदस्त रहेगा इन दो दिनों कोहरा
कोहरे की वजह से चंडीगढ़, वाराणसी और लखनऊ में 3 उड़ानें डायवर्ट कर दी गई. मौसम विभाग के अनुसार आज और कल जबरदस्त कोहरा (Fog) पड़ने वाला है. इसकी वजह से दृश्यता लेवल कम हो जाएगा और थोड़ी दूरी पर भी कुछ दिखाई नहीं देगा. इस दौरान रात में न्यूनतम तापमान 9 और अधिकतम 24 डिग्री सेल्सियस तापमान बना रहेगा. 22-23 दिसंबर पूर्वी और पश्चिमी यूपी में कुछ जगहों पर बादल (Weather Update) छाए रहेंगे और बारिश हो सकती है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें