Weather Update: दिल्ली-NCR में मंगलवार यानी 8 फरवरी की शाम से बारिश ने ठंड बढ़ा दी है. वहीं एनसीआर समेत देश के कई मैदानी इलाकों में बुधवार से हो रही बारिश के चलते फिर से ठिठुरन बढ़ गई है. फिलहाल दिल्ली में आसमान में बादल छाए रहेंगे. मौसम विभाग के अनुसार, आज दिन भर में रुक-रुककर बारिश होती रहेगी, साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मौसम विभाग ने बारिश के चलते कई राज्यों में येलो अलर्ट जारी कर दिया है. बता दें देश की राजधानी में एक बार फिर से ठंड और ठिठुरन बढ़ने की संभावना है. सुबह और शाम ठंड बढ़ेगी और वहीं मौसम साफ होने के बाद मिनिमम टेंपरेचर में गिरावट दर्ज की जाएगी. IMD के मुताबिक, हरियाणा में 14 फरवरी तक मौसम ऐसे ही बना रहेगा, इसके बाद टेंपरेचर बढने की संभावना है.

IMD के अनुसार, दिल्ली में बुधवार यानी 9 फरवरी को न्यूनतम तापमान 13 डिग्री जबकि अधिकतम तापमान के 22 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. जबकि हल्की बारिश होने के बाद हल्की ठंड का अहसास बढ़ने की संभावना है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

पंजाब, हरियाणा समेत इन इलाकों में बढ़ेगी ठिठुरन

IMD के मुताबिक पंजाब, हरियाणा और पश्चिम उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में भी छिटपुट बारिश हो सकती है. उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में ओलावृष्टि की गतिविधियों की संभावना है. वहीं, राजस्थान के पश्चिमी भागों पर एक चक्रवाती परिसंचरण बना है, जो धीरे-धीरे पूर्व की ओर बढ़ेगा, जिसकी वजह से राजस्थान के पश्चिमी हिस्सों में हल्की बारिश की गतिविधियां शुरू होने की संभावना है.

बता दें कि लगातार पश्चिमी विक्षोभ पिछले कुछ समय से पश्चिमी हिमालय की ओर बढ़ रहा है जिससे गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख और जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और बर्फबारी हो रही है.

उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी की संभावना

वहीं, मौसम विभाग ने उत्तराखंड के अधिकांश जिलों में बुधवार व गुरुवार को बारिश होने की संभावना जताई है और इसके साथ ही 2500 मीटर से ऊपर वाले पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी की भी बात कही है. मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया है कि पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से आज राज्य के अधिकांश स्थानों में बारिश और बर्फबारी होगी. इसके अलावा कल यानी 10 फरवरी को भी चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में बारिश और बर्फबारी के आसार हैं. इसके साथ ही मैदानी इलाकों में भी गरज के साथ बारिश और कहीं-कहीं ओलावृष्टि की संभावना है.