Weather Update: दिल्ली- एनसीआर में घना कोहरा छाया हुआ है.  IMD के मुताबिक दिल्ली- एनसीआर में 23 दिसंबर तक घना कोहरा छाया रहेगा. राजधानी दिल्ली में 10 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही बर्फीली हवाओं ने ठंड और ठिठुरन बढ़ा दी है. पूरे उत्तर भारत में मंगलवार की सुबह ठंड और कोहरे का सितम देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग ने बढ़ते कोहरे और ठंड को लेकर अगले दो दिनों के लिए दिल्ली, यूपी, बिहार, पंजाब के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, वहीं हिमाचल प्रदेश और पंजाब में घने से बहुत घने कोहरे का रेड अलर्ट जारी किया है. कोहरे के कारण गाड़ियों के आवागमन में कमी दिखाई दे रही है.  दिल्ली के एनएच 24 पर मंगलवार सुबह लोग अपनी गाड़ियों की हेड लाइट जलाकर चलते देखे गए.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली की एयर क्वालिटी आज भी खराब आईएमडी(IMD) के मुताबिक अगले तीन दिन तक ऐसा ही कोहरा छाया रहेगा, इसके बाद ये छंटना शुरू होगा.  दिल्ली में आज का तापमान न्यूनतम 6 डिग्री और अधिकतम 22 डिग्री रहेगा. प्रदूषण की बात करें तो दिल्ली की एयर क्वालिटी मंगलवार को AQI 445 दर्ज की गई, जो कि गंभीर श्रेणी में बनी हुई है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

इन राज्यों में न्यूनतम तापमान 2 से 4 डिग्री सेल्सियस मौसम विभाग के अनुसार पंजाब, हरियाणा और उत्तरी राजस्थान (North Rajasthan) में न्यूनतम तापमान 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. जबकि इन राज्यों में ठंडी हवाएं भी चल सकती हैं. पहाड़ी राज्यों में भी ठंडी हवाएं चलने की संभावना जताई गई है, हिमाचल (Himachal Pradesh) में अगले कुछ दिनों तक सर्द हवाएं चल सकती हैं. आज सुबह 0530 बजे विजिबिलिटी

  • भटिंडा 00
  • अमृतसर, गंगानगर, पटियाला, दिल्ली (पालम) और लखनऊ: 25
  • दिल्ली (SFD) और पूर्णिया: 50
  • अंबाला और आगरा: 200
  • गोरखपुर: 300
  • बरेली, पटना, गया और कोलकाता: 500

IGI Airport पर विजिबिलिटी कम मौसम विभाग ने बताया कि आज सुबह घने से बहुत घने कोहरे  पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तरी राजस्थान और उत्तर प्रदेश में देखी जाएगा. मंगलवार सुबह आईजीआई हवाई अड्डे (IGI airport) पर विजिबिलिटी करीब 150-200 मीटर तक दर्ज की गई. जब विजिबिलिटी 199 मीटर से 50 मीटर होती है, तो आईएमडी इसे ‘घने’ कोहरा कहा जाता है. दृश्यता 0 और 50 मीटर के बीच बहुत घना, 51 और 200 घना, 201 और 500 मध्यम और 501 और 1,000 हल्का कोहरा होता है.  मौसम विभाग ने सुबह-सुबह अमृतसर, पटियाला, बरेली, लखनऊ और बहराइच में दृश्यता स्तर 25 से 50 मीटर रहने की सूचना दी. आईएमडी ने अगले पांच दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में घना से बहुत घना कोहरा का पूर्वानुमान किया है.