Weather Update latest News in hindi: पिछले कुछ दिनों में देश में मौसम का मिजाज बदला है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण भारत के कई राज्यों में मौसम ने करवट ले ली है. जिस वजह से लोगों को पिछले कुछ दिनों में गर्मी से राहत मिली है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले कुछ दिनों में मौसम का मिजाज इसी तरह का रह सकता है. सुहावना मौसम होने के कारण लोगों को तपती गर्मी से कुछ समय के लिए ही सही लेकिन राहत जरूर मिली है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक दक्षिण पश्चिम अरब सागर के कुछ हिस्सों, दक्षिण पूर्व अरब सागर के कुछ और हिस्सों, मालदीव और कोमोरिन क्षेत्र, दक्षिण और पूर्वी मध्य बंगाल की खाड़ी और पूर्वोत्तर बंगाल की खाड़ी के कुछ हिस्सों में आज शाम तक दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए स्थितियां अब अनुकूल हैं. पश्चिमी विक्षोभ पूर्व की ओर बढ़ रहा है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें    

दिल्ली में अगले कुछ दिनों तक छाए रह सकते हैं बादल 

राजधानी दिल्ली की बात करें तो पिछले चार दिनों से यहां मौसम का मिजाज थोड़ा ठंडा है. हर दिन राज्य के तापमान में गिरावट होने से लोगों को गर्मी से निजात मिली है. मौसम विभाग ने कहा कि दिल्ली में अगले कुछ दिनों तक बादल छाए रह सकते हैं. वहीं, अगर आज, 28 मई के तापमान की बात करें तो न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 39 डिग्री रह सकता है.

इन राज्यों में हो सकती है बारिश

वहीं मौसम विभाग ने बिहार (Bihar), झारखंड (Jharkhand) और केरल (Kerala) में बारिश और आंधी-तूफान की संभावना जताई है. वहीं उत्तर प्रदेश की बात करें तो यहां भी कई शहरों में बारिश होने का अनुमान लगाया गया है. देश के कुछ राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश हो रही है. ऐसे में आने वाले दिनों में दिल्ली सहित केरल, झारखंड, उत्तर प्रदेश और बिहार में भी बारिश देखने को मिल सकती है.