Weather Update: उत्तर भारत से लेकर दक्षिण भारत तक कुदरत का कहर जारी है. लगातार तेज बारिश की वजह से देश के कई जिले बाढ़ की चपेट में है जबकि कई जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है. मौसम विभाग की मानें तो बुधवार, 31 अगस्त को दिल्ली, उत्तर प्रदेश और गुजरात समेत देश के कई राज्यों में बारिश हो सकती है. बुधवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 35 डिग्री रहने की संभावना है.

मिर्जापुर में खतरे के निशान से ऊपर बह रही गंगा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में भी हो रही लगातार बारिश की वजह से बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है. मिर्जापुर में गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच चुका है. मिर्जापुर से कुछ बेहद ही चिंताजनक तस्वीरें सामने आईं हैं. तस्वीरों में आप देखेंगे कि बारिश की वजह से मिर्जापुर के कई इलाके जलमग्न हो गए हैं.

तमिलनाडु के तिरुनेलवेली जिले में भारी बारिश की चेतावनी

इसके अलावा केरल के कोट्टायम जिले के कई इलाकों में भी भारी बारिश की वजह से कई फीट पानी भर गया है. मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक बुधवार, 31 अगस्त को तमिलनाडु के तिरुनेलवेली जिले में भारी बारिश हो सकती है. आईएमडी ने बुधवार को तिरुनेलवेली जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. तमिलनाडु के इस जिले के अलावा देश के किसी भी अन्य जिले में फिलहाल भारी बारिश की संभावना नहीं है.

1 सितंबर से सामान्य हो जाएगा मौसम

मौसम विभाग की वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक 1 सितंबर से देश को भारी बारिश से राहत मिल सकती है. मौसम विभाग की मानें तो देश के किसी भी जिले में फिलहाल 1 सितंबर से 4 सितंबर तक तेज या भारी बारिश की आशंका नहीं है.