Weather Update: भोपाल में बारिश की आफत लोग हुए आहत, डूबी क्रूज बोट, 50 डैम ओवरफ्लो- जानिए अपने शहर का हाल
Weather Update: भारी बारिश के कारण बड़ी झील में एक क्रूज तक डूब गया, वहीं राज्य में 50 डैम ओवरफ्लो हो गए हैं. आइए जानते हैं आपके शहर के मौसम का हाल.
Weather Update: मध्य प्रदेश में बारिश से लोगों का हाल बेहाल हो गया है. राजधानी भोपाल (Bhopal Weather) में बारिश ने कहर बरपाया हुआ है, जहां अब तक 66.50 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है. इससे पहले ऐसी बारिश भोपाल में 6 साल पहले देखी जा चुकी है, उस दौरान 56.58 इंच की बारिश हुई थी. भारी बारिश के कारण बड़ी झील में एक क्रूज तक डूब गया, वहीं राज्य में 50 डैम ओवरफ्लो हो गए हैं. साथ ही भोपाल-नागपुर नेशनल हाइवे भी बाढ़ की वजह से बंद कर दिया गया है. आइए जानते हैं भोपाल समेत आपके शहर का हाल.
6 साल बाद हुई भोपील में रिकॉर्ड तोड़ बारिश
मध्य प्रदेश के साथ-साथ देश के 6 ऐसे राज्य और हैं, जहां 48 घंटे से लगातार बारिश हो रही है. इनमें मध्यप्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हिमाचल, छत्तीसगढ़ और बिहार राज्य शामिल हैं. बता दें भोपाल में अब तक 60 इंच बारिश दर्ज की जा चुकी है. (Madhya Pradesh Weather Update) ठीक 6 साल पहले भी ऐसी बारिश साल 2016 में देखी गई थी, जहां 56.58 इंच बारिश दर्ज की गई थी. राजस्थान में 200 और भोपाल में भारी बारिश के कारण राज्य में 50 डैम ओवरफ्लो हो गए हैं. उत्तर प्रदेश और बिहार में गंगा खतरे के निशान पर है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
इसके अलावा हिमाचल प्रदेश में फ्लैश फ्लड और स्लाइड की 36 घटनाएं अब तक दर्ज की जा चुकी हैं, जिसके चलते 22 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है. वहीं मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ जाने वालों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, जहां दोनों के बीच का सड़क संपर्क टूट गया है. इन सभी राज्यों में मंगलवार यानी आज के लिए अलर्ट जारी कर दिया गया है. इसका मतलब ये कि 48 घंटे की बारिश के बीच लोगों को राहत मिलने के आसार कम है.
उत्तर प्रदेश के मौसम का हाल
उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे के अंदर हुई बारिश के चलके प्रयागराज में गंगा किनारे जो घर थे, उनमें भी पानी घुस गया है. (Uttar pradesh Weather update) भारी बारिश के चलते 50 से ज्यादा छात्र लॉज छोड़ कर चले गए. 10000 से ज्यादा परिवार इससे आहत हुए हैं. (UP me barish kab hogi) मौसम विभाग ने कुल मिलाकर 42 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, इनमें से 16 जिलों में रेड अलर्ट जारी हुआ है.
दिल्ली में कब होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, 23 अगस्त को मिनिमम टेंपरेचर 27 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. हालांकि दिल्ली में आज बारिश तो नहीं होगी, लेकिन बादल छाए रहेंगे और ठंजी हवाएं चलती रहेंगी. (Delhi weather update) दिल्ली में बादल छाए रहने के कारण उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिलेगी.
IMD के अनुसार, बारिश होने की उम्मीद 24 और 25 अगस्त को की जा रही है. 24 अगस्त को मिनिमम टेंपरेचर 27 डिग्री और मैक्सीमम टेंपरेचर 34 डिग्री रह सकता है.(delhi me kab hogi barish) वहीं 25 अगस्त को मिनिमम टेंपरेचर 26 डिग्री और मैक्सीमम टेंपरेचर 35 डिग्री रह सकता है.