Weather Update: इन राज्यों में बेहद ठंडा रहेगा दिन, बढ़ेगा कोहरा
मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक बुधवार को पूर्वी उत्तर प्रदेश, पंजाब, राजस्थान, मध्य प्रदेश, बिहार, हरियाणा, चंड़ीगढ़ और दिल्ली के कई इलाकों में काफी ठंड रहने की संभावना है. आसमान से कोहरा और बदलों की परत हट जाने के चलते गुरुवार से इन राज्यों में ठंड में कुछ कमी आएगी.
मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक बुधवार को पूर्वी उत्तर प्रदेश, पंजाब, राजस्थान, मध्य प्रदेश, बिहार, हरियाणा, चंड़ीगढ़ और दिल्ली के कई इलाकों में काफी ठंड रहने की संभावना है. आसमान से कोहरा और बदलों की परत हट जाने के चलते गुरुवार से इन राज्यों में ठंड में कुछ कमी आएगी. हालांकि पहाड़ों में बर्फबारी और हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है.
इन राज्यों में होगा घना कोहरा
मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर और पूर्वोत्तर भारत खास तौर पर उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, असम, मेघायल, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अगले 24 घंटों में घना कोहरा होने की संभावना है. कोहरा रहने से ठंड भी महसूस की जाएगी.
मिलेगी ठंड से कुछ राहत
मौसम वैज्ञानिक समरजीत चौधरी के मुताबिक एक पश्चिम विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. इसके चलते उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में तापमान तीन से चार डिग्री बढ़ेगा. जिससे कड़कड़ाती ठंड से राहत मिलेगी. अगले एक से दो दिन पहाड़ों पर बर्फबारी होने की संभावना है. कुछ जगहों पर बारिश होने की भी संभावना है.
दिल्ली में ऐसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को दिल्ली में आसमान में हल्के बादल रहेंगे. दिन में काफी ठंड महसूस की जाएगी. अधिकतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 09 डिग्री के करीब रहेगा.
1997 में रहा था सबसे ठंडा दिन
दिल्ली में मंगलवार को अधिकतम तापमान 12.2 डिग्री सेल्सियस रहा. यह 1992 के बाद से 17 दिसम्बर को सबसे कम तापमान था. वहीं 28 दिसम्बर 1927 को दिल्ली में अधिकतम तापमान 11.3 डिग्री चला गया था जो अब तक का रिकॉर्ड है.