25 और 26 जुलाई को उत्तर भारत में भारी बारिश का अलर्ट, दिल्ली में भी जमकर बरसेंगे बदरा
दिल्ली और एनसीआर के लोगों के लिए अच्छी खबर है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, बुधवार से एक बार फिर दिल्ली और आसपास के इलाकों में बारिश का दौर शुरू होगा.
दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए अच्छी खबर है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, बुधवार से एक बार फिर दिल्ली और आसपास के इलाकों में बारिश होने के आसार हैं. वहीं 25 और 26 जुलाई को दिल्ली में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है.
इन इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग के मुताबिक, 25 और 26 जुलाई को मध्य प्रदेश, छत्तसीगढ़, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, उत्तर प्रदेश, हरियाण, चंड़ीगढ़, दिल्ली, पंजाब, राजस्थान, महाराष्ट्र और गोवा में भारी बारिश होने के आसार हैं.
अगले कुछ दिनों में दिल्ली और आसपास अच्छी बारिश
मौसम वैज्ञानिक समरजीत चौधरी ने बताया कि मानसून रेखा एक बार फिर दिल्ली की ओर आ रही है. इसके चलते 25 और 26 जुलाई को अच्छी बारिश होने की उम्मीद है. हालांकि, पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार में पहले से ही सामान्य से ज्यादा बारिश हुई है. ऐसे में अगले कुछ और दिनों में और बारिश होने से मुश्किलें बढ़ने के आसार हैं.
कुछ इलाकों में बारिश का अनुमान
मौसम विभाग के मुताबिक, मंगलवार को भी दिल्ली और आसपास के इलाकों में आसमान में बादल रहेंगे. कुछ इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश होने का भी अनुमान जताया गया है. अधिकतम तापमान 37 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है.
शिमला में भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने हिमाचल में दो दिन भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. विभाग के ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक, राज्य में 25 और 26 जुलाई को भारी बारिश होगी. प्रदेश में 28 जुलाई तक मौसम खराब रहने का भी अनुमान है.