मौसम विभाग (IMD) की रिपोर्ट के मुताबिक एक पश्चिम विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. इसके चलते 04 और 05 फ़रवरी 2020 को उत्तरी और पूर्वी भारत में कई जगहों पर सूखी और ठंडी पश्चिमी हवाओं तथा नम पूर्वी हवाओं के मिलने से कई जगहों पर तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश होने की संभावना बनी हुई है. कुछ जगहों पर बारिश के साथ ही ओले गिरने की भी संभावना बनी हुई है.

एक बार फिर बदलेगा मौसम
मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबकि 09 फरवरी को एक बार फिर पश्चिम विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. इसके चलते जम्मू कश्मीर में कुछ जगहों पर बारिश और बर्फबारी की संभावना है. वहीं पूर्वोत्तर और पूर्वी भारत सहित कुछ जगहों पर मध्य भारत में भी तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना बनी हुई है.
 
कुछ जगहों पर होगी बारिश, यहां चलेगी शीतलहर
रिपोर्ट के मुताबिक 04 फरवरी को पंजाब (Punjan), हरियाणा (Haryana), चंड़ीगढ़ (Chandigarh) और दिल्ली (Delhi) में घना कोहरा रहेगा. वहीं पंजाब के कुछ इलाकों में शीतलहर दर्ज की जाएगी.
 
इन राज्यों में होगी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक 04 फरवरी को मध्य प्रदेश (Madhya pradesh), छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh), विदर्भ (vidarbha), ओडिशा (Odisha) और झारखंड (Jharkhand) में कई जगहों पर तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है. कुछ जगहो पर ओले गिरने की भी संभावना जताई जा रही है.
 
 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली में ऐसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में मंगलवार को आसमान साफ रहेगी. सुबह के समय कोहरा रहने के आसार हैं. अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 06 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. सोमवार को न्यूनतम तापमान 5.4 डिग्री सेल्सियस रहा. ये सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस कम रहा. वहीं अधिक तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.