मई में अब तक मौसम (weather today) खुशगवार बना हुआ है. लेकिन मौसम विज्ञानियों ने अलर्ट किया है कि 15 मई से तापमान भी बढ़ने लगेगा और लू के थपेड़े भी सताना शुरू कर देंगे. फिलहाल दो दिन आसमान में बादल छाए रह सकते हैं. लेकिन western disturbance अब बंगाल की खाड़ी में कमजोर पड़ रहा है. इससे मौसम बदल जाएगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Skymet weather की रिपोर्ट के मुताबिक दो दिनों के दौरान बीच-बीच में आने वाले बादलों के कारण या बारिश से कुछ राहत मिल जाएगी. इससे 15 मई तक लू नहीं चलेगी, उसके बाद लू शुरू हो सकती है. 

12 मई को मौसम सूखा नहीं होगा, पंजाब के उत्तरी हिस्सों, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के पश्चिमी जिलों समेत उत्तरी मैदानी इलाकों में आंशिक बादल बने रहेंगे और छिटपुट बूंदाबांदी की संभावना है. पश्चिमी विक्षोभ 12 मई तक पूरब में चला जाएगा और turf कमजोर हो जाएगा जिससे बारिश में व्यापक कमी आएगी.

मौसम में इस बदलाव के बावजूद दिल्ली समेत ज़्यादातर इलाकों में तापमान में कोई बड़ी गिरावट नहीं होगी, जिससे गर्मी सताएगी. मौसम के बदले मिजाज़ के चलते पंजाब के उत्तरी जिलों और हरियाणा के अधिकांश हिस्सों में तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है. दिल्ली समेत अन्य हिस्सों में भी दिन में पारा नीचे आया है.

Zee Business Live TV

इस समय मध्य भारत के शहरों में गर्मी सबसे ज्‍यादा बढ़ रही है. गर्म शहरों की टॉप टेन सूची में राजस्थान के अलावा गुजरात, महाराष्ट्र और तेलंगाना के शहर भी शामिल हैं.

बता दें कि पश्चिमी विक्षोभ के चलते रविवार को दिल्‍ली, यूपी और पड़ोसी क्षेत्रों में हुई हल्की बारिश और धूल भरी आंधी ने गर्मी से राहत दी थी. मौसम विभाग की के मुताबिक कुछ और दिनों तक स्थिति के ऐसी ही बने रहने की संभावनाएं हैं.

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के नॉर्थ-वेस्ट मौसम विज्ञान केंद्र प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के कारण यह हुआ था. इससे आंधी, गरज और हल्की बारिश हुई.  

स्काईमेट वेदर में मौसम विज्ञान विभाग और जलवायु परिवर्तन के उप-प्रमुख महेश पलावत ने भी इसी तरह की बात कही थी. उन्होंने कहा कि पंजाब और हरियाणा में एक पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवात के चलते पंजाब, उत्तर-हरियाणा और उत्तर-पश्चिम उत्तर प्रदेश- मेरठ, सहारनपुर और मुरादाबाद में भारी बारिश हुई.