दिल्ली-NCR में शनिवार को मौसम साफ है. हालांकि मौसम विभाग (IMD) ने अलर्ट किया है कि दिल्‍ली, पंजाब, राजस्थान और हरियाणा में रात के तापमान में गिरावट आ सकती है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश (Western UP) में कुछ जगह बारिश की उम्मीद है. दिल्ली-एनसीआर में अब भी तेज हवाएं चल रही हैं. वही, पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) अब दूर चला गया है. इससे उम्मीद है कि मौसम साफ हो जाएगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड के कुछ इलाकों में 22 फरवरी तक बारिश होने की संभावना है. 24 और 25 फरवरी को ओडिशा और पश्चिम बंगाल में भी गरज के साथ बारिश और तेज़ हवाओं की संभावना बन रही है. कुछ स्थानों पर बिजली गिरने के आसार हैं.

Skymet Weather की रिपोर्ट के मुताबिक पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है. इस तरह की बारिश की गतिविधियां 25 फरवरी तक जारी रहेंगी. 22 से 25 फरवरी के बीच पूर्वी जिलों में अच्छी बारिश रहेगी जबकि पश्चिमी जिलों में मौसम सूखा बना रहेगा. 23 फरवरी को बारिश की गतिविधियों में कमी रहेगी. 24 फरवरी से एक बार फिर से बारिश में तेजी आने की संभावना है.

24 फरवरी तक मध्य प्रदेश के उत्तर-पूर्वी जिलों में हल्की बारिश या मेघ-गर्जना की संभावना है. इससे प्रभावित होने वाले जिले सतना, सीधी, पन्ना, शहडोल, और उमरिया आदि हैं.

बारिश के कारण उत्तरी मैदानी इलाकों के अधिकतम तापमान में 4 से 5 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई थी, जिससे दिन के समय सर्द मौसम की स्थिति महसूस हुई. पूर्वी उत्तर प्रदेश और इससे सटे बिहार और झारखंड में बारिश होने की संभावना है. बिहार, झारखंड के पूर्वी इलाकों और पश्चिम बंगाल और ओडीशा में 22 फरवरी को मौसम सूखा रहेगा.

कृ‍षि विज्ञानियों के मुताबिक वर्षा के अनुमान को देखते हुए खड़ी फसलों में अभी सिंचाई और छिड़काव न करें. मौसम साफ हो जाने पर पकी हुई सरसों की कटाई की जा सकती है, कटी हुई फसल को पूर्ण रूपेण सूखे खलिहान या पक्के थ्रेशिंग फ्लोर पर धूप में सूखने के लिए सीधा खड़ा करके रखें.